बिना मेकअप के कैसे दिखते हैं आप के पसंदीदा सितारे, देख कर यकीन नहीं करेंगे आप
हिंदी सिनेमा में हीरो का किरदार बड़ा ही अहम होता हैऔर इसी लिए सभी बड़े हीरो फिल्म के लिए मोटी रकम बसूलते हैं | लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है की इतनी उम्र होने के बाद भी आप के पसंदीदा सितारे बूढ़े क्यों नहीं दीखते | दरअसल यह सारा मेकअप का कमाल होता है, जिसकी वजह से आज यह सितारे पहले से भी ज्यादा जवान दिखते हैं | जी हाँ दरअसल जिस समय यह सितारे हिंदी सिनेमा में आय थे तो इतने हैंडसम नहीं दिखते थे लेकिन आज जितनी इनकी उम्र बढ़ रही है यह उतने ही ज्यादा हैंडसम बनते जा रहे हैं | जिसका सारा का सारा श्रेय मेकअप को जाता है | आज हम आप के लिए कुछ ऐसी तस्वीरें ले कर आय हैं जिन्हें देख आप समझ जायेंगे की बिना मेकअप के कैसे दीखते हैं आप के पसंदीदा सितारे |1.गोविंदा
![]() |
Bollywood Actors Without Makeup Rare And Shocking Pictures |
एक समय था जब इन्हें हिंदी सिनेमा का सब से हैंडसम हीरो माना जाता था | लेकिन आज जब हम इन्हें देखते हैं तो ऐसा लगता है की यह पहले से भी ज्यादा हैंडसम हो गए हैं | इस तस्वीर में देख सकते हैं की असल में भी यह काफी हैंडसम दीखते हैं |
2.आमिर खान
![]() |
Bollywood Actors Without Makeup Rare And Shocking Pictures |
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की आमिर की बढती उम्र का फर्क इनके ऊपर दिखने लग गया है | लेकिन मेकअप से यह ज़रा भी पता नहीं चलता की इनकी असल उम्र क्या है |
3.अभिषेक बच्चन
![]() |
Bollywood Actors Without Makeup Rare And Shocking Pictures |
अगर बात बच्चन परिवार के चिराग की करें तो इस तस्वीर को देख आप समझ गए होंगे की असल में यह कैसे दीखते हैं | दरअसल फिल्मों में जो इनका चेहरा आप को देखने को मिलता है बह सारी मेकअप की ही देन है |
4.अक्षय कुमार
![]() |
Bollywood Actors Without Makeup Rare And Shocking Pictures |
माना की अक्षय दिखने में आज भी किसी से कम नहीं हैं | लेकिन असल बात तो यह है की बढती उम्र ने इन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया है | जिसका सब से बड़ा सबूत है इनकी सफ़ेद दाढ़ी | जो कि यह साफ़ दिखाती है की अब यह ज्यादा समय तक इस इंडस्ट्री में नहीं हैं | इसी लिए तो अब यह अच्छी फ़िल्म्स ही बनाना चाहते हैं |
5.अर्जुन कपूर
![]() |
Bollywood Actors Without Makeup Rare And Shocking Pictures |
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की मेकअप से एक चेहरे को कितना बदला जा सकता है | अब अर्जुन को ही देख लो जैसे यह परदे में दीखते हैं असल में वैसे हैं नहीं |
6.रजनीकांत
![]() |
Bollywood Actors Without Makeup Rare And Shocking Pictures |
रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री का सब से बड़ा नाम है | और लोग इन्हें भगवान की तरह पूजते हैं | लेकिन जैसे यह फिल्मों में दीखते हैं अगर आप को कहीं असल में मिल जाएँ तो आप इन्हें पहचान नहीं पाओगे | लेकिन अगर बात इनकी एक्टिंग की करें तो बह तो पहले से भी ज्यादा बेहतर हो गयी है |
7.आर माधवन
![]() |
Bollywood Actors Without Makeup Rare And Shocking Pictures |
माधवन भी साउथ का एक बड़ा नाम है और इसके साथ ही इन्होंने हिंदी सिनेमा में भी कई फ़िल्म्स की हैं | ख़ास करके फिल्म ३ इडियट इनके कार्यर की सब से बेहतरीन फिल्म थी | लेकिन मेकअप के बिना यह भी कुछ अलग ही दिखते हैं |
8.सलमान खान
![]() |
Bollywood Actors Without Makeup Rare And Shocking Pictures |
हालाँकि सलमान उन अभिनेताओं में आते हैं जोकि बिना मेकअप के भी काफी अच्छे दिखते हैं | लेकिन फिर भी मेकअप से इनकी सख्शियत में चार चाँद लग जाते हैं |
9.शाहिद कपूर
![]() |
Bollywood Actors Without Makeup Rare And Shocking Pictures |
हालांकि इंडस्ट्री में शाहिद सब से हैंडसम हीरो माने जाते हैं | लेकिन मेकअप का सहारा तो इन्हें भी लेना ही पड़ता है | इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की बिना मेकअप के यह कैसे दिखते हैं |
10.शाहरुख खान
![]() |
Bollywood Actors Without Makeup Rare And Shocking Pictures |
हिंदी सिनेमा के किंग खान की बात करें तो जब यह मेकअप के बिना होते हैं तो कुछ अलग ही दिखते हैं | इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की इनकी बिना मेकअप और मेकअप वाली तस्वीर में कितना अंतर है |
अगर आप को हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट कर के ज़रूर लिखें और इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें |
No comments:
Post a Comment