Responsive Ads Here

Wednesday, June 13, 2018

यह तस्वीरें बताती हैं की असल जिंदगी और फिल्मी जिंदगी में क्या अंतर है

यह तस्वीरें बताती हैं की असल जिंदगी और फिल्मी जिंदगी में क्या अंतर है   

हम अपनी जिंदगी को लेकर कई सपने देखते हैं हम पहले से ही सोच रखते हैं की काश ऐसा हो लेकिन वैसा होता नहीं | क्योंकि जिंदगी हमारे हिसाब से नहीं चलती बल्कि यह हमें अपने हिसाब से चलाती है | आज हम आप के लिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें ले कर आये हैं जिन्हे देख आप समझ जाओगे की हकीक़त और सपने में क्या अंतर होता है | यह हैं कुछ मजेदार तस्वीरें जिन्हे देख आप हंस हंस कर पागल हो जाओगे |
अक्सर जब कोई अपने बच्चे को कहीं घूमाने ले कर जाता है तो बह बहुत खुश होता है | और अक्सर पिता उन्हें अपने कन्धों में घूमाते है और कुछ इसी तरह से सोचता है जैसा की इस तस्वीर में दिखाया गया है लेकिन हकीक़त में तो कुछ और ही होता है |
अक्सर जब होटल में जाते हैं और कार्ड में हॉट कॉफी देखते हैं तो उसे देख हमारे मुंह में पानी आ जाता है लेकिन असल में जब आर्डर हमारे सामने आता है तो ऐसा लगता है की होटल वाले ग़लती से किसी और का आर्डर ले आये हों |
अक्सर माँ बाप यह सोचते हैं की उन के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन हकीक़त कुछ और ही होती है | दरअसल यह असल चेहरा होता है जिसे माँ बाप देख नहीं पाते |
जब कभी हम टीवी में किसी हीरोइन को समुन्दर के पास नहाते देखते हैं तो बह बहुत ही सुन्दर नज़ारा दिखाई देता है लेकिन असल में तो कुछ और ही है |
यह तो सही बात है ऐसी होली तो हम सिर्फ फिल्मों में ही देखते हैं और असल जिंदगी में होली कुछ इसी तरह की होती है |
यह खास कर के उन लोगों के लिए है जो की टीवी पे देख कर जानवर पालने के बारे में सोचते हैं | लेकिन एक बार इसे ज़रूर देख लेना यह हकीक़त है |
सच में आम तौर पे जब हम अमेरिका के लोगों को देखते हैं तो सब ऐसे ही देखते हैं लेकिन जैसे ही ओलम्पिक खेलें शुरू होती हैं सिक्स पैक के बिना कोई नहीं दिखाई देता | लेकिन यह हकीक़त है इस दुनिया में महज कुछ प्रतिशत लोग हैं जिनके सिक्स पैक हैं बाकी सभी के फैमिली पैक ही हैं |
अक्सर जब हम ट्रेन से नीचे उतरते हैं तो भीड़ देख कर हमारा हाल बुरा हो जाता है लेकिन फिल्मों में तो कुछ और ही देखता है | यहाँ पे तो पूरा का पूरा प्लेटफॉर्म ही खाली होता है |
आम खाने के समय अगर चेहरा और हाथ गंदे ना हों तो समझ लेना की आप सपना देख रहे हैं | क्योंकि ऐसा तो बस सपने में ही हो सकता है असल में नहीं |
आम तौर पे जब हम सफर में सोते हैं तो हमें लगता है की हम बिलकुल तरीके के साथ सो रहे हैं लेकिन हकीक़त कुछ और ही होती है |

No comments:

Post a Comment