इन तस्वीरों को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे, देखें तस्वीरें
हेलो फ्रैंड्स आज कल हर दूसरा आदमी अपने काम की वजह से डिप्रेशन में रहने लग गया है | और जब कभी हम डॉक्टर के पास जाते हैं तो बह हमें बस यही सलाह देता है की जितना हो सके खुश रहा करो इस से सब ठीक हो जायेगा | लेकिन जहाँ काम की इतनी टेंशन हो वहां कोई हंस कैसे सकता है | इसी लिए हम आप के लिए कुछ ऐसी तस्वीरें ले कर आये हैं जिन्हे देख आप अपनी सारी परेशानी को भूल जाओगे और आप के चेहरे पे खुद ही मुस्कान आ जाएगी |
इस तस्वीर में यह लड़की पेंटिंग कर रही है लेकिन ध्यान से देखिये यह किसी कागज़ में पेंटिंग नहीं कर रही यह पैन्टिन्ग कर रही है कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपर | अब ज़रा सोचिए की जब इस के मम्मी पापा इसे देखेंगे तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी |
अब इसे ही देख लो इसमें बैठने के लिए बाकी कुर्सियां तो एक तरह की हैं लेकिन एक का साइज कुछ ज्यादा ही बड़ा है | लगता है की यह इस लिए बनी है ताकि मोटे लोग भी आराम से बैठ सकें |
इस तस्वीर में लड़की की हालत देख कर तो बस हंसी ही आ रही है | पता नहीं की ऐसी हालत इसकी बनी कैसे होगी | लेकिन कुछ भी इसे देखने में मजा तो आ रहा है |
अब इन्हे ही देख लो लगता है की इन्हे सो कर काम करना पसंद है तभी तो अपना सारा काम सो कर कर रही हैं | लेकिन कोई इस तरह से काम कैसे कर सकता है |
अक्सर बच्चे जब खाना खाते हैं तो अपना सारा चेहरा खराब कर लेते हैं | लेकिन इन्होंने तो हद ही कर दी ऐसा लग रहा है की खाना नहीं खाया बल्कि अपने चेहरे को खाने में डुबो ही दिया है |
लगता है की आज है आज यह अपने फ़ोन में क्रिकेट मैच देख रहे हैं तभी तो हेलमेट पहन रखा है ताकि सिर में गेंद लगने पे वचाव हो जाए |
अब चलो माना की आप का खाना नीचे गिर गया है लेकिन कुछ भी हो इस तरह का चेहरा बनाने की क्या ज़रूरत थी |
अब यह क्या इतनी बड़ी जीभ कोई कैसे निकल सकता है | यह तो जानवरों से भी बढ़ कर लगती हैं क्योंकि इतनी बड़ी जीभ तो सिर्फ वही निकाल सकते हैं |
सच में इस दुनिया में अालसी लोगों की कोई कमी नहीं है अब इन्हे ही देख लो यह तो खड़ा होने में भी आलास दिखा रही हैं | लेकिन इनका दिमाग ने इतना काम नहीं किया की कुर्सी ही रख लें बैठने के लिए |
अब यह क्या बालकनी बना दी लेकिन उसमें आने के लिए दरवाज़ा नहीं बनाया | लगता है की बालकनी में आने के लिए यह लिफ्ट का इंतज़ाम करेंगे |
No comments:
Post a Comment