दारू पीने के बाद इन लोगों के साथ हुई कुछ ऐसी हरकत जिसे देख आप की हंसी नहीं रुकेगी
हम आय दिन यह देखते हैं की लोग दारू के आदि होते जा रहे हैं जोकि अच्छी बात नहीं है | लेकिन फिर भी लोग हैं की मानने का नाम ही नहीं लेते | लेकिन कई बार उनकी यही आदत उन पे भारी पड़ जाती है | जिसका पता उन्हें बाद में लगता है | इसी लिए आज हम आप के लिए कुछ ऐसी तस्वीरें ले कर आय हैं जिन्हे देख आप समझ जाओगे की दारू पीने वालों के साथ क्या क्या हो सकता है | यह रही कुछ मज़ेदार तस्वीरें जिन्हे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे |
अब इन्हे ही देख लो इन्हे तो इतना भी नहीं पता की इनके साथ हो क्या रहा है | लेकिन साथ वालों ने अपनी सारी कलाकारी इनके ऊपर ही दिखा दी | इसका पता तो इन्हे तब चलेगा जब यह अगले दिन उठेंगी और अपने चेहरे को शीशे में देखेगी |
इस तस्वीर में भी इस आदमी को इतना भी पता नहीं है की उस के साथ हो क्या रहा है लेकिन इस की यही आदत दूसरों के लिए मज़े करने का साधन बन गयी है |
कुछ भी हो लेकिन किसी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था | क्योंकि इससे इस आदमी को चोट भी लग सकती है जो की आगे चल कर इस के लिए खतरनाक भी हो सकती है |
अब इन्हे ही देख लो क्या कर रहे हैं | आखिर जब कोई आदमी ज्यादा पी लेता है तो उस के दोस्त इसी तरह के काम करते हैं | इसी लिए तो कहते हैं की दारू बहुत बुरी चीज है और इस से हमेशा ही बच कर रहना चाहिए |
लगता है की यह इन के नाक को भी कोल्डड्रिंक की बोतल की तरह खोलना चाहते हैं तभी तो उस में भी ढकन लगा दिया |
इस आदमी को देख कर तो ऐसा लग रहा है की यह इंसान नहीं बल्कि को भूत है | क्योंकि इसकी हालत ही कुछ इस तरह की है |
इन्जनाब को देख कर यह पता नहीं चल रहा की यह सब ये जान बुझ कर कर रहे हैं या फिर सच में इन्हे पता नहीं है की क्या हो रहा है |
यह तो हद है कोई किसी के चेहरे पे जुराबें कैसे रख सकता है | लेकिन इस में ग़लती दारू पीने वाले की भी है | क्योंकि कुछ भी हो इस बात का तो पता होना चाहिए की उस के साथ हो क्या रहा है |
पता नहीं कोई इतनी भी कैसे पी सकता है की बाथरूम में ही सो जाये | अब इन्हे ही देख लो इतनी पी रखी है की बेडरूम में जाने की भी हिमत नहीं है और वहीँ सो गए और दोस्त हैं जो की उठा कर सुलाने की बजाए तस्वीर लेने में लगे हैं ताकि अगले दिन बता सके की कल क्या हुआ था |
वैसे तो देखने में ये काफी मासूम लग रहा है लेकिन दारू बड़े बड़ों को खराब कर देती है | आप खुद ही देख सकते हैं की इस के साथ हो क्या रहा है |
यह तो चलो फिर भी ठीक है क्योंकि जिस तरह की तस्वीरें हम पहले देख चुके हैं आप बोलोगे की यह तो नार्मल है |
No comments:
Post a Comment