आप सब को इस बात का तो पता ही होगा की मलिका अरोड़ा अब अपने पति अरबाज खान से अलग हो गयी हैं | लेकिन इसके बाद अब इनकी सक्रियता और भी बढ़ गयी है | और अब इन्होंने पार्टीज में अपनी सक्रियता और भी बढ़ा दी है | अब अक्सर हम इन्हे अलग अलग पार्टीज में देखते रहते हैं | जहाँ पर यह अपने दोस्तों के साथ देखी जा सकती हैं और हर बो काम करती हैं जो इन्हे पसंद है |
google image
ऐसा लगता है की अपने पति से अलग होने के बाद अब यह और भी ज्यादा अपने ऊपर ध्यान देने लग पड़ी हैं | अक्सर हम इन्हे जिम के बहार देखते रहते हैं | अभी कुछ ही दिन पहले
google image
मलाइका को एक जिम के बाहर देखा गया जिस में बह पहले से भी ज्यादा हॉट और स्लिम दिख रही हैं | दरअसल मलाइका का फिटनेस प्रेम आज भी जारी है क्योंकि जिस समय इन्हे जिम के बहार देखा गया उस समय यह वर्क आउट ड्रेस में थी और काफी अछि दिख रही थी |
google image
इस समय मलाइका एक 15 साल के बेटे की मां हैं लेकिन उन्हें देख कर ऐसा बिलकुल नहीं लगता की उन की उम्र कितनी है | ऐसा लगता है की उन्हें इस बात का अंदाज़ा हो गया है की अगर इस फिल्म इंडस्ट्री में बने रहना है तो अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखना होगा | इसी लिए तो अब मलाइका ने अपनी फिटनेस पे और ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है |
google image
सच में मलाइका उन में से हैं जो की कभी भी हार नहीं मानती और हमेशा अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीने में यकीन रखती हैं | लेकिन क्या अब अरबाज़ ख़ान से अलग होने के बाद भी इन्हे इंडस्ट्री में वही जगह मिल पायेगी | क्योंकि ये तो सभी जानते हैं की खान परिवार का इस फिल्म इंडस्ट्री में कितना रुतवा है |
अगर आप को हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट कर के ज़रूर लिखें और इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें |