Responsive Ads Here

Thursday, July 12, 2018

पुलिस वालों की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

पुलिस की नौकरी एक ऐसी नौकरी होती है जिसमें की अच्छे दिमाग के साथ साथ अच्छे शरीर की भी ज़रूरत होती है | और इसी लिए जब भी नए लड़कों को इसमें भर्ती किया जाता है तो उन्हें लिखित परीक्षा के साथ साथ शारीरिक टेस्ट भी पास करना पड़ता है | लेकिन नौकरी मिल जाने के बाद तो जैसे बह बदल ही जाते हैं और अपने शरीर की फ़िक्र छोड़ देते हैं जिस वजह से इनका शरीर फैलता ही जाता है | आज हम आप के लिए कुछ ऐसे ही पुलिस वालों की तस्वीरें ले कर आय हैं जिन्हें देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी |
पुलिस वालों की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 
अब इन जनाब को ही देख लो यह जनाब तो इतने मोटे हैं की एक बार बैठ कर उठना मुश्किल है | फिर यह चोरों को कैसे पकड़ेंगे क्योंकि इन्हें तो चलने में भी तकलीफ़ होती होगी दौड़ना तो दूर की बात है |
पुलिस वालों की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 
वैसे तो पुलिस वालों को नौकरी में इस लिए रखा होता है ताकि यह देश में नयाये व्यवस्था को बना कर रख सकें | लेकिन जब कानून के रखवाले ही कानून को तोड़ेंगे तो इन्हें कौन पकड़ेगा | क्योंकि जब कोई आम इंसान गाड़ी चलते समय फोन पे बात करता है तो उसे तो यह पकड़ते हैं लेकिन लगता है की इन पे यह नियम लागू नहीं होते तभी तो बाइक चलाते समय भी फ़ोन पे बात कर रहे हैं |
पुलिस वालों की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 
अक्सर हम देखते हैं की पुलिस, सेना और जितनी भी पैरामिल्ट्री फोर्सस होती हैं उनमें जो छोटे ओहदे में होते हैं उन्हें अपने से बड़े अफसरों की बात को सुनना पड़ता है | लेकिन यहाँ पे तो यह इनके कन्धों पे ही चढ़ गए | 
पुलिस वालों की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 
यह तो हद ही हो गयी अगर कभी किसी ने इनके ऊपर हमला कर दिया तो क्या यह इस खिलौने की बन्दूक से खुद को बच्चा पाएंगे | लेकिन फिर भी इन्होंने इसे रखा है और ऊपर से बड़े स्टाइल में अपनी जीप के ऊपर रख दिया ताकि सभी देख सकें |
पुलिस वालों की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 
वैसे तो अक्सर पुलिस कहती रहती है की हेलमेट का इस्तेमाल करें और दोपहिया बहन पर दो से जाता ना बैठे | लेकिन लगता है की इस बात को बह अपने ऊपर लागू नहीं करते तभी तो एक साथ तीन तीन जा रहे हैं |
पुलिस वालों की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 
फिर कहते हैं की पुलिस ने तो अपनी ड्यूटी पूरी की थी पता नहीं चोर कहाँ से आ गया | अरे भाई जब पुलिस इस तरह से सोती रहेगी तो चोर तो आएँगे ही ना | और बो भी एक साथ दोनों सो रहे हैं |
पुलिस वालों की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 
इन जनाब को तो क्या ही कहें क्योंकि यह तो सड़क पे ही सो गए | और इस तरह से सो रहे हैं जैसे की अपने बैडरूम में सो रहे हों |
पुलिस वालों की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 
अब इन जनाब को ही देख लो एक तो पेट बाहर और ऊपर से चपल पहन कर ही ड्यूटी पर आ गए | लगता है की किसी ने इनके जूते किसी ने चुरा लिए हैं और यह उसे ढूंढने के लिए आय हैं तभी तो इस तरह से खड़े हैं |
पुलिस वालों की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 
अब इन्हें ही देख लीजिये इन्हें देख कर तो ऐसा लग रहा है की मानो आज कल पुलिस वालों के बीच पेट बढ़ाना की प्रतियोगिता चल रही है |
पुलिस वालों की 10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे 
लेकिन सब पुलिस वाले एक जैसे नहीं होते अब इन्हें ही देख लीजिये कुछ पुलिस वाले इनकी तरह भी होते हैं | इन्होंने अपने पैसों से इस छोटी अनाथ लड़की को कपड़े ख़रीद कर दिए | सच में अगर इस तरह के पुलिस वाले थोड़े बहुत और हो जाएँ तो हमारा देश अपने आप सुधर जायगा |
अगर आप को हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट कर के ज़रूर लिखें और इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें | 

No comments:

Post a Comment