Responsive Ads Here

Thursday, July 12, 2018

दलजीत दोसांझ की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें देख आपके होंठो पे मुस्कान आ जाएगी

दलजीत दोसांझ पंजाब का एक ऐसा नाम है जिसे की बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई जानता है | उन्होंने अपने गानों के दम पर हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है | दरअसल एक संगीत कार के तौर पर अपने करियर को शुरू करने वाले दलजीत आज एक अच्छे अभिनेता भी बन चुके हैं | पंजाब में कई हिट फ़िल्म्स देने के बाद इन्होंने बॉलीवुड में भी एंट्री कर ली है | दरअसल इन्होंने फिल्म उड़ता पंजाब के जरिये हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और उसके बाद तो कई फ़िल्म्स की | अब एक और हिंदी फिल्म हमारे बीस है जिस का नाम है सुरमा यह फिल्म मशहूर हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की जिंदगी के ऊपर आधारित है | वैसे भी आज कल बयोपिक का जमाना चल रहा है अभी हाल ही में आई संजय दत्त की बयोपिक संजू ने तो खूब तहलका मचा रखा है क्या यह भी कुछ उसी तरह का करिश्मा कर पायेगी देखने वाली बात होगी |
दलजीत दोसांझ की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें देख आपके होंठो पे मुस्कान आ जाएगी
आज हम आप को दलजीत दोसांझ के बारे में कुछ मजेदार बातें बताने जा रहे हैं | जिन्हें सुन कर आप भी उनके फैन हो जाओगे | क्योंकि इतना बड़ा स्टार होने के बाद भी जिस तरह के इंसान यह खुद हैं बह बड़ी बात है |
दलजीत दोसांझ की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें देख आपके होंठो पे मुस्कान आ जाएगी
दरअसल दलजीत अपने आप को अर्बन पेंडू कहते हैं | इस बात पे जब उनसे एक टीवी शो में पूछा गया तो उनका जवाब सुन कर शो की होस्ट भी हँसने लग पड़ी | दरअसल दलजीत ने थोड़ी टूटी हुई हिंदी में कहा की अर्बन पेंडू, उनका कहना था की पेंडू तो में हूँ और अर्बन बनने की कोशिश करता हूँ |
दलजीत दोसांझ की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें देख आपके होंठो पे मुस्कान आ जाएगी
उसी शो में जब उनसे पूछा गया की जब आप उड़ता पंजाब की शूटिंग कर रहे थे तो आप को डर नहीं लगा क्योंकि यह आपकी पहली फिल्म थी और दूसरी तरफ करीना जो कि इतनी बड़ी स्टार हैं | तो उनका जवाब था की डर तो लगा लेकिन मज़ा बहुत आया | और जब भी बह सुबह उठते तो एक ही बात कहते उठ मामू करीना के साथ शूटिंग करने जाना है |
दलजीत दोसांझ की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें देख आपके होंठो पे मुस्कान आ जाएगी
वैसे तो दलजीत पंजाबी इंडस्ट्री में काफी सालों से हैं | लेकिन उन्होंने एक अभिनेता के तौर पर 2011 में शुरवात की | यह इनकी पहली फिल्म थी जिसका नाम था लायन ऑफ़ पंजाब | जिसका गाना लुक 28 कुडीदा आज भी कई बार डीजे पर बजता है |
दलजीत दोसांझ की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें देख आपके होंठो पे मुस्कान आ जाएगी
इनके करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया जब इन्होंने पंजाबी फिल्म जट एंड जूलियट की इससे पहले लोग इन्हें एक सिंगर की तरह की चाहते थे | लेकिन इस फिल्म के बाद लोग इनकी एक्टिंग के भी दीवाने हो गए |
दलजीत दोसांझ की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें देख आपके होंठो पे मुस्कान आ जाएगी
इस बात का तो सभी को पता है की दलजीत असल जिंदगी में काफी शांत हैं और हर बात सोच समझ कर बोलते हैं | और ऐसा कोई काम नहीं करते जिससे दूसरों को दुःख हो | इन्होंने अपने 30 जन्मदिन पर बेसहारा बच्चों के लिए और बुजुर्ग के लिए सांझ नामक एक संस्था खोली है जो की ज़रूरत मंदो की मदद करती है |
दलजीत दोसांझ की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें देख आपके होंठो पे मुस्कान आ जाएगी
वैसे तो दलजीत के पास पोर्श कार है लेकिन फिर भी उन्हें कार चलना ज्यादा पसंद नहीं है | बह कहते हैं की उन्हें कार में तभी मज़ा आता है जब कोई दूसरा उसे चला रहा हो | इसके अलावा दलजीत सिंपल रहने में ज्यादा यकीन रखते हैं इसी लिए तो इन्होंने आज तक कोई डिज़ाइनर नहीं रखा | और जो इन्हें अच्छा लगे उसे पहन लेते हैं |
दलजीत दोसांझ की जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिन्हें देख आपके होंठो पे मुस्कान आ जाएगी
अभी दलजीत का प्लान अपना प्राइवेट जेट खरीदने का है | उनका मानना है की जेट खरीदने से अपनी राइड तो फ्री में निकल जाती है और जब बह खाली होता है तो कंपनियाँ उसे किराये पर ले लेती हैं तो यह फायदे का सौदा है ||

No comments:

Post a Comment