Responsive Ads Here

Monday, July 16, 2018

विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे

नमस्कार दोस्तों विराट कोहली को भारतीय टीम का सुपर मेन कहा जाता है | क्योंकि बह अपने अकेले के दम पर ही मैच को बदल देते हैं | और ऐसा यह एक या दो बार नहीं बल्किकई बार कर चुके हैं | अक्सर हम देखते हैं की विराट जब भी टीम के लिए रन बनाते हैं तो टीम जीतती ही है | लेकिन मैच जितने के अलावा भी विराट कोहली कई बार सुर्खियों में रहते हैं | अगर एनर्जी की बात करें तो विराट अपनी पूरी टीम से सब से ज्यादा फिट खिलाड़ी माने जाते हैं | लेकिन कई बार इसी एनर्जी की वजह से बह खेल में कुछ ऐसे ऐसे कारनामे करते हैं जिससे सारे दर्शक हँसने लग जाते हैं | आज हम आप के लिए विराट की अलग-अलग समय की तस्वीरें ले कर आय हैं जिन्हें देख आप खूब हँसेंगे |
विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे
दरअसल यह तस्वीर उस समय की है जब इंडिया वर्ल्ड कप से बहार हो गयी थी | दरअसल इससे पहले भारतीय टीम हर मैच जीती थी लेकिन इसमें हार गयी जिसकी वजह से विराट अपने आँसू नहीं रोक पाए और रोने लग गए |
विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे
इस बात का तो सभी को पता है की जब कोई खिलाड़ी गेंद करता है और बह पैड पर लगे तो ऐसे में विराट कोहली सब से ज्यादा अपील करते हैं | लेकिन इस तस्वीर में उनकी इसी आदत का मज़ाक बनाया गया है |
विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे
अब इन्हें क्या हुआ लगता है की आज इनमें और शिखर धवन में शरत लगी है की कौन सब से ज्यादा फनी एक्सप्रेशन देता है | और किसकी वजह से दर्शक ज्यादा हँसते हैं |
विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे
इसे देख कर तो लग रहा है की भारतीय टीम को लूस बोल में ही विकेट मिल गयी है तभी तो यह इस तरह से खुश लग रहे हैं |
विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे
इसे देख कर तो लग रहा है की आज कोहली फुल मूड में हैं | दरअसल यह आलू वाला किस्सा भी खूब मशहूर हुआ था | जोकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक को एक बार पूरा का पूरा स्टेडियम आलू आलू कहने लग गया था | जिसका खुलासा बाद में वसीम अकरम ने किया था |
विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे
इसे देख कर तो लगता है की यह तस्वीर उस समय ली गयी होगी जब भारतीय टीम ख़राब हालत से गुज़र रही है | इनकी तस्वीरों को देख समझ आया की क्यों धोनी हमेशा शांत रहते हैं ताकि इस तरह की तस्वीरों से बच सकें |
विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे
लगता है की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसी ने कोहली से गलत सवाल पूछ लिया है तभी तो इनकी आंखे इतनी बड़ी हो गयी हैं |
विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे
इस तरह का नज़ारा अक्सर तभी देखने को मिलता है जब टीम इंडिया जीत रही होती है | इस समय विराट कोहली क्राउड का मज़ा ले रहे हैं |
विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे
यह तस्वीर टीम के प्रैक्टिस सेशन से ली गयी है | इस तस्वीर को देख कर आप इस बात का अंदाज़ा लग सकते हे की विराट कोहली कितने फिट हैं |
विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे
आप ने कोहली को मैदान में तो कई बार देखा होगा लेकिन क्या आप ने इनका नागिन डांस देखा है | अगर नहीं देखा तो आज देख लीजिए क्योंकि आज कोहली फुल मूड में हैं |
विराट कोहली की 11 ऐसी तस्वीरें जिन्हें आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे
दर्शकों को कोहली का यह अंदाज़ तो अक्सर देखने को मिलता है | इसमें कोहली पचास रन बनाने के बाद दर्शकों की तालियों का अभिनन्दन कर रहे हैं | 

No comments:

Post a Comment