Responsive Ads Here

Monday, July 16, 2018

इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें

नमस्कार दोस्तों आज भारातीय लोग हर जगह पे आगे हैं | फिर चाहे दुनिया के सब से बड़ी कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट की बात करें तो उस का सीईओ भी एक भारातीय ही है | इसके अलावा नासा में भी आज कई भारातीय वैज्ञानिक काम कर रहे हैं | लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जुगाड़ लगाने से बाज़ नहीं आते | लोग अपने काम को आसानी से करने के लिए कई जुगाड़ लगते हैं | और जब दूसरे लोग इन जुगाड़ों को देखते हैं तो बह हँसने लग जाते हैं | आज हम आप के लिए कुछ ऐसे ही लोगों की तस्वीरें ले कर आय हैं जिन्हें देख आप के चेहरे पर अपने आप ही मुस्कान आ जायेगी |
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
अब यह मैडम क्या कर रही हैं इन्होंने नारयल को तोड़ने का एक अलग ही तरीका खोजा है | लेकिन हेक्सा ब्लेड के साथ नारयल को कौन काटता है |
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
आप ने बाइक चलाते हुए तो कई लोगों को हेलमेट पहनते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी को प्याज़ काटते हुए भी हेलमेट पहनते देखा है क्या | अब आप सोच रहे होंगे की यह लोग क्या कर रहे हैं | दरअसल इन लोगों ने प्याज़ से अपनी आँखों को बचाने के लिए इस तरीके को खोजा है |
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
अब इन्हें ही देख लो अक्सर हम देखते हैं की जब होस्टल में बच्चे देर रत तक पढाई करते हैं जिसके चलते उन्हें चाय पीने की तालब होने लगती है | लेकिन उस समय चाय कहाँ से मिलेगी तभी तो इन्होंने चाय के लिए यह जुगाड़ लगाया है |
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
अरे भाई कहीं यह बीरबल की खिचड़ी तो नहीं बन रही | इन्हें देख कर लगता है की आज इनकी गैस ख़तम हो गयी है तभी तो इस तरह का जुगाड़ बना रखा है | लेकिन इस तरह से क्या इनका खाना बन पायेगा |
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
यह तो हद है लोग अपनी बाइक के साथ भी जुगाड़ लगाने से पीछे नहीं हटते | अब इन्हें ही देख लो पेट्रोल की टंकी ख़राब हो गई तो बोतल से ही टंकी बना ली | इसे कहते हैं इंजीनियर वाला दिमाग क्योंकि ऐसा काम तो बो भी नहीं कर सकते |
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
यह तो हद है अब इसे क्या कहें जुगाड़ कहें या फिर बेवकूफी क्योंकि अपनी बाइक में इस तरह से सीट कौन लगाता है |
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
अब इन्हें ही देख ली माना की इनके पास नहाने के लिए गीजर और शावर नहीं है | लेकिन फिर भी कोई बात नहीं | क्योंकि ऐसा कोई भी काम नहीं है जो जुगाड़ से ना हो | आप खुद ही देख सकते हैं की इन्होंने अपने जुगाड़ की मदद से कैसे एक बड़े बर्तन की मदद से शावर बना दिया और बो भी गरम पानी वाला |
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
आप ने लोगों को आल आउट से मछरों को मारते तो कई बार देखा होगा लेकिन इन्हें देख कर तो यह लगता है की यह मच्छरों को दारू पीला कर मारना चाहते हैं | 
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
लाइव जैकिट नहीं है तो क्या हुआ, जुगाड़ तो है ना | अब इन्हें ही देख लो समुन्दर में नहाने के लिए क्या जुगाड़ लगाया है |
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
यह क्या बाइक के ऊपर साइकिल की घंटी | लगता है की आज इनकी बाइक का हॉर्न ख़राब हो गया है | तभी तो आज साइकिल की घंटी लगा कर ही चले आय | 
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
बाकी सब तो ठीक है सब चलता है लेकिन अपने बालों को स्ट्रैटे करने के लिए इस तरह का जुगाड़ कोई कैसे लगा सकता है | लगता है की इनके पास पार्लर जाने के लिए पैसे नहीं हैं तभी तो इस तरह का जुगाड़ लगाया है अपने बालों को स्ट्रैटे करने के लिए |
इन्होंने किये जुगाड़ के नाम पर ऐसे काम जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी, देखें तस्वीरें
लगता है की इनका शीशा टूट गया है और आज इन्हें शेव करके कहीं ज़रूरी जाना है तभी तो अपने लैपटॉप के साथ ही शेव करने लग गए | 

No comments:

Post a Comment