Responsive Ads Here

Thursday, July 19, 2018

यह हैं साउथ के 6 स्टार्स की खूबसूरत बेटियां, देखें आखिर कटप्पा की बेटी कैसी दिखती है

नमस्कार दोस्तों आप का मेरे लेख में स्वागत है, दोस्तों वैसे तो भारत में बॉलीवुड एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री है जिसका बोलबाला पूरी दुनिया में है | लेकिन इसके अलावा भी देश में फ़िल्में बनती हैं जिन्हें देख कर ऐसा लगता है की इनकी अपनी एक अलग ही दुनिया हो | जी हाँ हम बात कर रहे हैं टॉलीवुड की जिसके चाहने वाले बॉलीवुड से कम नहीं हैं | जब हम इनके स्टार्स को देखते हैं तो हमें पता चलता है की इनके चाहने वालों की गिनती भी बहुत ज्यादा है | और हो भी क्यों ना आज इन्होने पुरे देश के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है | ऐसे में इनके परिवार वालों के ऊपर अक्सर मीडिया की नजर रहती है | इसी लिए आज हम साउथ के कुछ ऐसे स्टार्स की बेटियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिखने में किसी से कम नहीं हैं |
stars kid

कमल हासन को तमिल सिनेमा का बहुत बड़ा सुपर स्टार माना जाता है | इन्होंने तमिल के साथ-साथ हिंदी भाषा की कई फिल्मों में काम किया है | अगर बात करें इनके परिवार की तो इनकी दो बेटियां हैं | एक का नाम है श्रुति और दूसरी है अक्षरा | श्रुति बॉलीवुड के साथ साथ टॉलीवूड और कॉलीवुड में भी देखी जा चुकी हैं | लेकिन अक्षरा को लोग इतना नहीं जानते दरअसल इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरवात एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पे की थी और इसके साथ ही इन्होंने एक हिंदी फिल्म भी की है जिसका नाम है शमिताब इस फिल्म में बह मुख्य भूमिका में थी |
stars kid

इस देश में शायद ही कोई ऐसा हो जो चिरंजीवी को ना जानता हो | दरअसल चिरंजीवी तेलगु फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम है | इनके बेटे राम चरण तेजा को तो आप जानते ही होंगे | तेलगु फिल्मों के साथ-साथ बह हिंदी फिल्म जंजीर में भी नजर आ चुके हैं इस फिल्म में इनकी जोड़ी प्रियंका चोपड़ा के साथ देखने को मिली थी | लेकिन अगर बात चिरंजीवी की बेटिओं की करें तो सुष्मिता और सृजा इनकी दो बेटियां हैं और दोनों ही फ़िल्मी दुनिया से दूर रहती हैं |
stars kid

मोहन लाल भी साउथ का एक बहुत बड़ा नाम है | इन्होंने भी कई हिट फ़िल्में दी हैं और इनके चाहने वालों की तादाद भी बहुत ज्यादा है | अगर बात इनकी बेटी की करें तो इनकी बेटी विस्माया फ़िल्मी दुनिया से दूर रहना ही पसंद करती हैं |
stars kid

इसके अलावा अगर हम मल्लायम फिल्मों की बात करें तो वहां पे मैमौथी का भी बहुत बड़ा नाम है | दरअसल इन्होंने पिछले 20 साल से वहां पे अपना सिक्का जमा रखा है | लेकिन फिर भी इनकी बेटी कुट्टी सुरुमी फ़िल्मी दुनिया से दूर ही रहती हैं | आप को बता दें की इनकी शादी हो चुकी है और यह अपने पति के साथ बेंगलुरू में रहती हैं |
stars kid

विक्रम भी तमिल के एक बहुत बड़े सुपर स्टार हैं | इन्होंने भी अपने फ़िल्मी करियर में कई हिट फिल्मस की हैं | हालाँकि इन्हें देख कर ऐसा लगता नहीं की इनकी इतनी बड़ी बेटी हो लेकिन यह सच है | दरअसल इनकी बेटी अक्षिता भी शादी शादीशुदा हैं दरअसल इनकी शादी डीएमके प्रमुख एम करुणानिधी के पोते रंजीत से हुई है ।
stars kid

अब बात करते हैं सत्याराज की यह भी साउथ फिल्मों का एक बहुत बड़ा नाम है | दरअसल इन्हें असली पहचान मिली फिल्म बाहुबली से, फिल्म बाहुबली में कट्टपा का किरदार तो सभी को याद ही होगा | जी हाँ बाहुबली फिल्म में कट्टपा का किरदार इन्ही ने निभाया था जोकि एक बाहत बड़ा हिट साबित हुआ | दरअसल सत्याराज 200 से भी ज्यादा फ़िल्में कर चुके हैं | लेकिन बात अगर इनकी बेटी की करें तो इनकी बेटी की तो इन्हें फ़िल्में पसंद नहीं हैं और पढ़ाई में रूचि है दरअसल बह इस समय अपने पापा से दूर रह कर अपनी पीएचडी कर रही हैं |

No comments:

Post a Comment