Responsive Ads Here

Thursday, July 19, 2018

सेल्फी लेने के लिए लोग किस हद तक जा सकते है देखे इन तस्वीरों में

नमस्कार दोस्तों देखा जाए तो आज की इस दुनिया में हर किसी के पास फ़ोन है और लोग इसका इस्तेमाल भी खूब करते हैं और बो भी सेल्फी लेने में जैसे ही इन्हें मौका मिलता है सेल्फी लेने से पीछे नहीं हटते | पहले के ज़माने में जब मोबाइल नहीं होते थे तो तस्वीर के लिए फोटोग्राफर के पास जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है जिसका जब दिल करता है बह तस्वीर निकालने लग जाता है | लेकिन कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो सेल्फी लेने की सारी हदें ही पार कर जाते हैं | आज हम आप लोगों के लिए कुछ ऐसे ही लोगों की तस्वीरें ले कर आये हैं जिनकी सेल्फी बाकी दुनिया से कुछ अलग ही है  तो यह हैं कुछ तस्वीरें |
funny selfi
अब इन्हें ही देख लो सेल्फी खींच-खींच कर इनका दिमाग ही कुछ ऐसा हो गया है की हर जगह सेल्फी लेने लग जाती हैं | अब यहाँ पे किसी की मौत हो गई है और सभी लोग दुखी हैं सिवाए इनके तभी तो ऐसे मौके पर भी सेल्फी ले रही हैं | क्योंकि इन्हें तो सेल्फी लेनी है अब इन्हें कौन समझाये की मैडम यह सेल्फी लेने की जगह नहीं है |
funny selfi
आज कल लोग सेल्फी के इतने दीवाने हो गए हैं की हर जगह पे सेल्फी लेने लग जाते हैं | अब इन्हें ही देख लो एक तरफ पुलिस इनका चलान कर रही है लेकिन यह हैं जो सेल्फी लेने में बिजी हैं | इन्हें देख कर तो ऐसा लगता है जैसे इन्हें किसी भी बात का कोई फर्क नहीं पड़ता बस सेल्फी का बहाना चाहिए |
funny selfi
अब इन्हें ही देख लो इनके पीछे कितना बड़ा हादसा हो गया है | लेकिन फिर भी इन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है | और झट से फ़ोन निकाल सेल्फी लेने लग गए | इन्हें देख कर तो ऐसा लगता है की इन्हें तो बस एक ही बात की चिंता है और बह है अच्छी सेल्फी |
funny selfi
सच में आज कल लोग जो भी करते हैं उसकी तस्वीर खींच लेते हैं | अब इन्हें ही देख लो एक तरफ तो किसी की अर्थी को कंधा दे रहे हैं और दूसरी तरफ अपने फ़ोन से सेल्फी भी ले रहे हैं | लगता है की यह दुनिया को बताना चाहते हैं की यह कर क्या रहे हैं तभी तो इस हालत में सेल्फी ले रहे हैं |
funny selfi
अक्सर हम जब भी कोई नयी चीज देखते हैं तो उसके साथ सेल्फी लेने लग जाते हैं | फिर चाहे हम कहीं घूमने गए हों या फिर कुछ नयी चीज देख लो हो | झट से अपना फोन निकाल कर सेल्फी लेने लग जाते हैं | लेकिन हर जगह सेल्फी की जल्दबाजी अच्छी नहीं होती अब इन भाई साहब को ही देख लो | जैसे ही मधुमखी का छत्ता देखा सेल्फी लेने लग गए | अरे भाई जब दिख रहा है की इसमें मधुमखी भी है तो सेल्फी लेने की क्या ज़रूरत थी | आप खुद ही देख सकते हैं की सेल्फी के बाद इनका क्या हाल हो गया है |
funny selfi
इन्हें तो आप जानते ही होंगे, यह हैं हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी | लेकिन इन्हें देख कर तो ऐसा लगता है की सेल्फी ने इन्हें भी अपने बस में कर लिया तभी तो यह भी सेल्फी लेने में लग गए | 
funny selfi
अब इन्हें ही देख लो अपनी गाय के साथ सेल्फी ले रहे हैं | लेकिन इन्हें देख कर तो लगता है की इन्हें अपनी गाय के साथ कुछ ज्यादा ही प्रेम है तभी तो इस तरह से सेल्फी ले रहे हैं |
funny selfi
दोस्तों देखा जाए तो इनसे बड़ा सेल्फी का दीवाना शायद ही दूसरा कोई हो क्योंकि इन्होंने तो सेल्फी के लिए अपने बच्चे की भी परवाह नहीं की | इन्हें देख कर तो ऐसा लगता ही की जैसे इन्हें अपने बच्चे से ज्यादा सेल्फी प्यारी है | तभी तो अपने बच्चे को इस तरह से पकड़ रखा है |
funny selfi
अब इन्हें ही देख लो एक तरफ कोई इस दुनिया से चला गया लेकिन इन्हें इस मौके पर भी सेल्फी ले कर सोशल मीडिया में डालनी है | यह तो उन लोगों में से हैं चाहे कुछ भी हो सेल्फी तो बनती है | दोस्तों क्या आपके साथ भी है कोई ऐसा जो ऐसे ऐसे मौक़ों में सेल्फी लेता हो |
funny selfi
दोस्तों कहते हैं ना की हर इंसान को अपनी जिंदगी प्यार होती है लेकिन इन्हें देख कर तो ऐसा नहीं लग रहा | क्योंकि अगर इन्हें भी बाकी लोगों की तरह अपनी जिंदगी से प्यार है तो सांप के साथ सेल्फी क्यों ले रहे हैं | 

No comments:

Post a Comment