Responsive Ads Here

Tuesday, July 10, 2018

बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्हें साथ में लाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है , देखें कौन हैं ये

नमस्कार दोस्तों देखा जाए तो हर इंसान कोई ना कोई फिल्म रोज़ ही देखता है खास कर के जब हमारे पसंदीदा हीरो या हीरोइन की फिल्म आती है तो हम उसे देखे बिना नहीं रह सकते | हम कई बार देखते हैं की जब भी कभी दो बड़े स्टार एक साथ सिनेमा में आते हैं तो बह फिल्म सुपर हिट हो जाती है इसके कई उदाहरण हैं | दोस्तों आपको फिल्म अंदाज़ अपना अपना तो याद ही होगी इस फिल्म में सलमान और आमिर खान एक साथ देखे गए थे और आज भी लोग इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं | इसके अलावा भी फिल्म गुंडे में लोगों को अर्जुन और रणवीर सिंह के बीच की दोस्ती काफी अच्छी लगी थी | इतना ही नहीं जब भी कोई मल्टी स्टारर फिल्म आती है तो लोग उसे काफी पसंद करते हैं और जिससे बॉक्स ऑफ़िस पे पैसों की बारिश होती है | लेकिन आज भी कई ऐसे स्टार हैं जिन्होंने एक दूसरे के साथ कभी काम नहीं किया और साथ में काम करने की सम्भावना भी बहुत कम है | लेकिन अगर यह कभी साथ आ गए तो फिल्म का सुपर हिट होना तो तय है | आज हम आप को बॉलीवुड की पांच ऐसी जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका एक साथ आना मुश्किल है लेकिन दर्शक इन्हें एक साथ ज़रूर देखना चाहेंगे |
1.कमल हासन और रजनीकांत
बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्हें साथ में लाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है , देखें कौन हैं ये
इस लिस्ट में पहला नाम आता है रजनीकान्त और कमल हासन का यह दोनों साउथ के बहुत बड़े नाम हैं और इन्होंने कई हिंदी फ़िल्म्स भी की हैं | इनके चाहने वाले इन्हें इस क़दर चाहते हैं की इनके लिए अपनी जान भी दे सकते हैं | हालाँकि इन्होंने तमिल में कई फ़िल्म्स एक साथ की हैं लेकिन बॉलीवुड के इनके चाहने वाले इन्हें एक साथ ज़रूर देखना चाहेंगे | वैसे तो यह दोनों एक साथ फिल्म गिरफ्तार में देखे गए थे लेकिन पूरी फिल्म में दोनों ने एक भी सीन साथ मे नहीं था | इसी लिए इनके चाहने वाले यह चाहते हैं की यह साथ में आय |
2.अामिर खान और शाहरूख खान
बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्हें साथ में लाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है , देखें कौन हैं ये
अगर इन दोनों की बात करें तो आज की तारीख में यह दोनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सब से बड़े कलाकारों में आते हैं | इन दोनों ने अपना फ़िल्मी करियर एक साथ शुरू किया था लेकिन आज तक एक भी फिल्म साथ में नहीं की | लेकिन दर्शक यह ज़रूर चाहेंगे की फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक साथ ज़रूर आय | दोस्तों अगर यह दोनों एक साथ किसी फिल्म में आते हैं तो फिल्म कितना पैसा कमाएगी इसका अनुमान तो कोई भी नहीं लगा सकता |
3.दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ
बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्हें साथ में लाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है , देखें कौन हैं ये
इन दोनों ने भी अपना फ़िल्मी कार्यर लगभग एक साथ ही शुरू किया और आज इनका नाम हिन्दोस्तान की टॉप की हेरोइंस में आता है | लेकिन असल जिंदगी में यह दोनों एक दूसरे को बिलकुल भी पसंद नहीं करती और ना ही एक दूसरे को देखना चाहती हैं | लेकिन इनके चाहने वाले यह ज़रूर चाहेंगे की यह एक साथ फिल्म करें ताकि लोग देख सकें की असल में इन दोनों में सब ज्यादा बेहतर कौन है दीपिका या फिर कैटरीना |
4.रणबीर कपूर और रणवीर सिंह
बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्हें साथ में लाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है , देखें कौन हैं ये
यह दोनों हिंदी सिनेमा के बहुत बड़े नाम हैं अभी हल ही में आई फिल्म संजू से रणवीर कपूर इस बात को साबित कर चुके हैं की असल में बह क्या कर सकते हैं | और दूसरी तरफ हैं रणवीर सिंह बह अपनी हर फिल्म के साथ बेहतर ही होते जा रहे हैं | अगर इनकी फ़िल्म्स की बात करें तो हर फिल्म के साथ इनकी एक्टिंग पहले से बढ़िया होती जा रही है | लेकिन इन दोनो का एक साथ आना बहुत मुश्किल है जिसकी वजह है दीपिका पादुकोण | जी हाँ जहाँ एक ज़माने में रणवीर कपूर दीपिका से रिश्ता रख चुके हैं लेकिन कुछ समय के बाद ही बह टूट गया था लेकिन दूसरी तरफ रणवीर सिंह और दीपिका का रिश्ता समय के साथ और भी मजबूत होता जा रहा है | लेकिन रणवीर सिंह नहीं चाहते की बह रणवीर कपूर के साथ कभी काम करें |
5 शाहरुख खान और अजय देवगन
बॉलीवुड के ऐसे सितारे जिन्हें साथ में लाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है , देखें कौन हैं ये
इस बात को सब लोग जानते हैं की अजय की पत्नी काजोल और शाहरुख की काफी अच्छी दोस्ती है | और आज भी लोग इनकी जोड़ी को सब से बेहतरीन मानते हैं और दोनों ने एक दूसरे के साथ कई फ़िल्में की हैं | लेकिन असल में अजय और शाहरुख की एक दूसरे के साथ बिलकुल भी नहीं बनती | लेकिन जब शाहरुख की फिल्म जब तक है जान और अजय की फिल्म ऑफ सरदार एक ही साथ रिलीज़ हुई थी | जिसके बाद इनकी दुश्मनी और भी ज्यादा बढ़ गयी | वैसे तो इन दोनो का साथ में आना नामुमकिन है लेकिन अगर कभी यह साथ में आय तो यह बड़ी बात होगी |

No comments:

Post a Comment