नमस्कार दोस्तों रजनीकांत और अक्षय कुमार के चाहने वालों के लिए एक
अच्छी खबर है | जिस फिल्म का इंतज़ार आप काफी लम्बे समय से कर रहे थे उसकी
रिलीसिंग डेट आ गयी है | जी हाँ हम बात कर रहे हैं रजनीकांत और अक्षय कुमार
की आने वाली फिल्म 2.0 की जिसका इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे
हैं | और अब फिल्म निर्माता कंपनी ने सोशल मीडिया में इसकी रिलीसिंग डेट
डाल दी है जिसमें की साफ़ लिखा है की यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज़ की
जायेगी |
 |
रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0 इस दिन होगी रिलीज़, ख़तम हुआ लम्बा इंतज़ार |
दरअसल
रजनीकांत के चाहने वाले उन्हें अभी हाल ही में फिल्म काला में देख कर आय
हैं और काफी खुश भी हैं | इसके ऊपर फिल्म 2.0 के रिलीसिंग डेट से उनकी
ख़ुशी का ठिकाना नहीं रह गया है | दरअसल इस फिल्म का इंतज़ार दर्शक पिछले
दो साल से कर रहे हैं लेकिन इस फिल्म की रिलीसिंग डेट है जो खींचती ही जा
रही है जिसका कारण है फिल्म के स्पेशल इफ़ेक्ट | दरअसल इस फिल्म में काफी
ज्यादा स्पेशल इफ़ेक्ट हैं जिनके चलते फिल्म का काम काफी बढ़ गया है |
लेकिन फिल्म कंपनी ने अब इस इंतजार को ख़तम कर दिया है और इसकी रिलीसिंग
डेट डाल दी है इसके साथ ही फिल्म का एक नया पोस्टर भी रिलीज़ किया गया है |
 |
रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0 इस दिन होगी रिलीज़, ख़तम हुआ लम्बा इंतज़ार |
इस
फिल्म को हिंदी सिनेमा के इतिहास की सब से महँगी फिल्म माना जा रहा था |
लेकिन अब तो इसका बजट पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है | जी हाँ दरअसल इस
फिल्म का बजट बढ़ कर 500 करोड़ तक पहुँच गया है जोकि अपने में एक नया
रिकॉर्ड है | दरअसल इस फिल्म में स्पेशल इफ़ेक्ट इतने ज्यादा हैं की इसके
बजट को 100 करोड़ तक बढ़ाया गया है | और अब इस फिल्म के ऊपर काम जोरों से
चल रहा है | और फिल्म की रिलीसिंग डेट आने पर लोगों की ख़ुशी का ठिकाना
नहीं है पहले लोग सोच रहे थे की यह फिल्म उनको 2019 तक ही देखने को मिलेगी
लेकिन अब ऐसा नहीं है |
 |
रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0 इस दिन होगी रिलीज़, ख़तम हुआ लम्बा इंतज़ार |
फिल्म
के किरदारों की बात करें तो रजनीकांत तो अपने पहले वाले किरदार में ही
होंगे जैसे की बह रोबोट में दिखे थे | जब की अक्षय कुमार बड़े ही अलग
अंदाज़ में हैं उनका गेटउप एक राक्षसी कौवे जैसा है जिसे की आपने फिल्म के
पोस्टर में भी देखा होगा | फिल्म के पहले भाग में ऐश्वर्या राय थी लेकिन इस
फिल्म में उनकी जगह जैक्सन हैं | फिल्म को देखते हुए तो लग रहा है की इस
साल यह सब से बड़ी फिल्म बन सकती है और आज तक की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड
एक-एक कर के टूटने वाले हैं |
 |
रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0 इस दिन होगी रिलीज़, ख़तम हुआ लम्बा इंतज़ार |
लेकिन
जब से इस फिल्म की रिलीसिंग डेट आई है उससे एक बात तो साफ़ हो गयी है की
अब बड़ी फिल्मों का अल्टीमेट क्लैश होने वाला है | क्योंकि इसमें एक से बढ़
कर एक फ़िल्में एक दुसरे से टकराएंगी दरअसल आमिर खान की ठग्स अॉफ
हिंदोस्तान 7 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है | और इसके साथ ही शाहरुख की
फिल्म ज़ीरो 22 दिसंबर को आएगी | हालांकि आमिर और शाहरुख की फिल्मों की
रिलीज़ डेट तो पहले से ही तय थी फिर 2.0 को उसी समय क्यों रखा गया |
No comments:
Post a Comment