Responsive Ads Here

Sunday, July 22, 2018

श्रीसंथ की इस फोटो को देख फिर छिड़ी ट्विटर में जंग, लोगों ने कहा अब तो डर गए भज्जी

नामस्कार दोस्तों आप का मेरे लेख में स्वागत है | दोस्तों देखा जाये तो क्रिकेट खिलाड़ी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं फिर चाहे मैच को लेकर हों या फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर | लेकिन ऐसा तभी तक होता है जब तक बह खेल से जुड़े हों एक बार खेल से अलग होने के बाद सब बदल जाता है | लेकिन आज हम आप को एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो खेल से तो अलग हो गया लेकिन आज तक सुर्ख़ियों में छाया हुआ है |
श्रीसंथ की इस फोटो को देख फिर छिड़ी ट्विटर में जंग, लोगों ने कहा अब तो डर गए भज्जी
हम बात कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंथ की जी हाँ एक बार फिर से बह सुर्खियों में हैं | २2013 में मैच फ़िक्सिंग के आरोपों के बाद आज फिर से एक बार श्रीसंथ की तस्वीरें इंटरनेट में वायरल हो रही हैं | दरअसल श्रीसंथ पे आजीवन प्रतिबंध लगा है जिसके चलते भी दोबारा कभी क्रिकेट नहीं खेल सकते लेकिन फिर भी कुछ समय के बाद उनकी कोई ना कोई बात सुर्ख़ियों में आ ही जाती है |
श्रीसंथ की इस फोटो को देख फिर छिड़ी ट्विटर में जंग, लोगों ने कहा अब तो डर गए भज्जी

श्रीसंथ की इस फोटो को देख फिर छिड़ी ट्विटर में जंग, लोगों ने कहा अब तो डर गए भज्जी
दरअसल क्रिकेट के बाद श्रीसंथ ने फिल्मों में अपना करियर बना लिया है | जिसके चलते बह जिम में खूब मेहनत करते हैं | बह बॉलीवुड में भी अपनी एंट्री कर चुके हैं इसके अलावा साउथ में उनकी फ़िल्में आ भी चुकी हैं | अभी हाल ही में इनकी एक तस्वीर इंटरनेट में वायरल हो रही है जिसमें यह खतरनाक बॉडी में दिख रहे हैं | इतना ही नहीं लोग इनके बाइसेप्स, शोल्डर, चेस्ट और सिक्स पैक्स देख हैरान हैं |
श्रीसंथ की इस फोटो को देख फिर छिड़ी ट्विटर में जंग, लोगों ने कहा अब तो डर गए भज्जी
दरअसल इन्होंने अपनी यह लुक अपनी आने वाली फिल्म केम्पेगोडा 2 लिए बनाई है | यह फिल्म कन्नड़ में होगी और इसके लिए इन्होंने अपने शरीर पर खूब मेहनत की है जोकि इस तस्वीर में साफ़ दिख रही है | 
श्रीसंथ की इस फोटो को देख फिर छिड़ी ट्विटर में जंग, लोगों ने कहा अब तो डर गए भज्जी
जैसे ही श्रीसंथ की यह तस्वीर वायरल हुई है लोग इस तस्वीर को हरभजन के साथ जोड़ खूब मज़े ले रहे हैं | उनका कहना है की उस समय तो भजि नाे इन्हें थपड मार दिया था लेकिन सोचो की अबकी बार अगर यह फिर से ऐसा करें तो क्या होगा | 
श्रीसंथ की इस फोटो को देख फिर छिड़ी ट्विटर में जंग, लोगों ने कहा अब तो डर गए भज्जी
दरअसल हरभजन और श्रीसंथ के बीच 2008 में आईपीएल मैच के दौरान झगड़ा हुआ था | यह आज तक के आईपीएल इतिहास का सब से बड़ा झगड़ा है जिसमें की भजि ने इन्हें थपड भी मार दिया था | लोग इसी बात का मज़ाक उड़ाने में लगे हैं और भजि और श्रीसंथ की तस्वीरें को खूब शेयर कर रहे हैं |

No comments:

Post a Comment