Responsive Ads Here

Sunday, July 22, 2018

बॉलीवुड सितारों की ऐसी गन्दी आदतें जिन्हें देख आप भी हो जायेंगे हैरान

नमस्कार दोस्तों आप का मेरे लेख में स्वागत है | इस दुनिया में हर किसी को किसी न किसी तरह की आदत होती है | फिर चाहे भी कोई भी हो चाहे कोई आम इंसान हो या कोई बड़ा सुपर स्टार हर किसी की कोई ना कोई ऐसी आदत ज़रूर होती है जिसके चलते उसे कई बा डाट पड़ती है | आज हम आप के पसंदीदा सितारों की कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सुन कर आप भी बोलोगे की चलो में अकेला नहीं हूँ इनमें भी वही आदत है जो मुझ में है |
1.करीना कपूर
bad habits of bollywood stars
जी हाँ इंडस्ट्री की बेबो को भी एक ऐसी बुरी आदत है जिसके चलते उन्हें कई बार लोगों की बातें सुननी पड़ती हैं | वैसे तो यह बहुत ही आम आदत होती है और कई लोगों में पाई जाती है | दरअसल करीना को नाखून चबाने की आदत है | बह जब भी कभी अकेली होती हैं तो झट से नाखून चबाने लग जाती हैं |
2.सुष्मिता सेन
bad habits of bollywood stars
दोस्तों इनकी आदत तो सब से अजीब है | दरअसल इन्हे अपने बाथरूम में नहाना पसंद नहीं | इसी लिए तो इन्होंने अपना बाथ टब अपने घर की छत में लगा रखा है और यह वहीँ पे नहाना पसंद करती हैं | वैसे देखा जाए तो यह बहुत ही अजीब आदत है |
3.शाहरुख खान
bad habits of bollywood stars

अगर बात हम शाहरुख की करे तो इन्हें अपने जूतों से बहुत प्यार है | प्यार कहें या पागलपन क्योंकि इन्हें तो अपने जूते उतारना पसंद ही नहीं है | यह मुश्किल से दिन में सिर्फ दो बार ही अपने जूते उतारते हैं | कभी कभी तो यह जूते पहन कर ही सो भी जाते हैं |
4.सन्नी लियोन
bad habits of bollywood stars

बात अगर इनकी आदत की करें तो बह भी सब से हट कर है | इनकी इस आदत की वजह से इनके शूटिंग स्टाफ को शूटिंग करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है | दरअसल इन्हें हर १५ मिनट के बाद अपने पैर धोने की अजीब सी आदत है |
5.अमिताभ बच्चन
bad habits of bollywood stars

बात अगर बिग बी की करें तो इन्हें दो घड़ियाँ पहने की आदत है | दरअसल यह दो घड़ियाँ इस लिए पहनते हैं ताकि जब अभिषेक और ऐश्वर्या शूटिंग के चलते देश से बहार हों तो वहां के टाइम के हिसाब से एडजस्ट कर सकें | लेकिन अब तो यह इनका ट्रैंड ही बन गया है | इसके साथ इन्हें मल्टीप्ल फ़ोन रखने की भी आदत है ताकि नेवार्क की कभी दिकत ना आये |
6.सैफ अली खान
bad habits of bollywood stars

बात अगर इंडस्ट्री के नबाब की करें तो इन्हें अपने वाशरूम में समय बिताना काफी अच्छा लगता है | और इतना ही नहीं इन्होंने अपने वाशरूम में एक लाइब्रेरी भी बना रखी है |
7.जॉन अब्राहिम
bad habits of bollywood stars

जॉन का हिंदी फिल्म में काफी बड़ा नाम है | यह इंडस्ट्री के उन सितारों में आते हैं जो दारू को कभी हाथ नहीं लगाते | लेकिन इसके साथ ही इनमें एक बुरी आदत भी है और बो है बैठे-बैठे अपनी टाँग को हिलाना | दरअसल जब तक जॉन ऐसा ना करें बह कम्फर्टेबले नहीं होते इसी लिए यह ऐसा करते हैं |
8.रानी मुखर्जी
bad habits of bollywood stars

रानी को सिगरेट पीने की बहुत ही बुरी आदत है | बो तो जैसे इसकी आदि ही हो गयी हैं | उनकी सुबह की शुरवात ही इसके जरिये होती है |

No comments:

Post a Comment