Responsive Ads Here

Friday, July 13, 2018

बॉलीवुड के यह ९ सितारे भी झेल चुके हैं बालों के झड़ने का ग़म, तंग आकर उठाया यह कदम

नमस्कार दोस्तों देखा जाए तो बॉलीवुड के सितारे अच्छा दिखने के लिए कई कुछ करते हैं | घंटो जिम में बिताना और इस के साथ ऐसी डाइट लेना जिससे उनका शरीर अच्छा दिखे | इसके अलावा बह अपने चेहरे की सर्जरी से भी पीछे नहीं हटते | जी हाँ अक्सर हम देखते हैं की फ़िल्मी सितारे अपने चेहरे के उस हिस्से को बदल देते हैं जो उन पे अच्छा नहीं लगता | और इस लिस्ट में सब से आम सर्जरी है बालों की | जी हाँ फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाए हैं | आज हम आप को कुछ ऐसी ही सितारों से मिलाने जा रहे हैं जिनके बाल असली नहीं है और अगर सही समय पर यह हेयर ट्रांसप्लांट नहीं करवाते तो आज शायद यह गंजे होते | यह हैं कुछ ऐसे सितारे जो करवा चुके हैं हेयर ट्रांसप्लांट |
1.अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के यह ९ सितारे भी झेल चुके हैं बालों के झड़ने का ग़म, तंग आकर उठाया यह कदम 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है | दरअसल 90 के दशक में अमिताभ बच्चन के बाल बहुत ही बुरी तरह से झड़ रहे थे | और हर सम्भब कोशिश के बाद बह इसे नहीं रोक पाए | जिसके चलते उन्हें हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लेना पड़ा | जिसके बाद इन्होने अपने नै लुक के साथ ज़बरदस्त वापसी की जिसे आज भी हम देख सकते हैं |
2.सलमान खान
बॉलीवुड के यह ९ सितारे भी झेल चुके हैं बालों के झड़ने का ग़म, तंग आकर उठाया यह कदम 

इस नाम के बारे में तो हर कोई जानता होगा | दरअसल इनके करियर में एक समय ऐसा आया था जब यह अपने बालों से काफी परेशान हो गए थे | जिसके बाद 2007 में इन्होंने अमेरिका जाकर हेयर ट्रांसप्लांट करवाया |
3.कपिल शर्मा
बॉलीवुड के यह ९ सितारे भी झेल चुके हैं बालों के झड़ने का ग़म, तंग आकर उठाया यह कदम 

दोस्तों जब कपिल शर्मा नए-नए इंडस्ट्री में आय थे तो यह बिलकुल ही अलग हुआ करते थे | आप ने इन्हें लाफ्टर चलेंगे और कॉमिडी सर्कस में तो देखा ही होगा उस समय इनके बाल बहुत कम थे | लेकिन जैसे ही इनके पास पैसा आया इन्होंने अपने बालों की ट्रीटमेंट करवा ली और आज यह पहले से बिलकुल ही अलग दिखते हैं |
4.अक्षय कुमार
बॉलीवुड के यह ९ सितारे भी झेल चुके हैं बालों के झड़ने का ग़म, तंग आकर उठाया यह कदम 

जैसे ही अक्षय की उम्र 40 के पार हुई तो इन्हें भी बालों की समस्या ने जकड लिया | वैसे तो यह आम बात होती है लेकिन आम आदमी के लिए | जिसके चलते अक्षय को भी हेयर ट्रीटमेंट करवानी पड़ी | ताकि लम्बे समय तक इंडस्ट्री में बने रहें |
5.संजय दत्त
बॉलीवुड के यह ९ सितारे भी झेल चुके हैं बालों के झड़ने का ग़म, तंग आकर उठाया यह कदम 

देखा जाए तो इनकी जिंदगी में कई समस्याएं रही हैं | लेकिन इन्होंने कभी हार नहीं मानी फिर बालों की समस्या से यह कैसे हार मान सकते थे | दरअसल इनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब इनके बाल झड़ने लग गए और काफी हद तक बाल चले भी गए थे | जिसके चलते इन्होंने भी हेयर ट्रीटमेंट करवाई |
6.गोविंदा
बॉलीवुड के यह ९ सितारे भी झेल चुके हैं बालों के झड़ने का ग़म, तंग आकर उठाया यह कदम 

गोविंदा भी इस समस्या से झूछ चुके हैं | दरअसल साल 2012 में इन्होंने भी इस समस्या का सामना किया है और उस समय यह अपने फैन और भीड़ भाड़ भरी जगहों से दूर ही रहते थे | लेकिन जैसे ही इन्होंने दोबारा बाल लगवाए यह फिर से अपने उसी अंदाज़ में वापिस आ गए |
7.विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड के यह ९ सितारे भी झेल चुके हैं बालों के झड़ने का ग़म, तंग आकर उठाया यह कदम 

विवेक ओबेरॉय ने भी इस ट्रीटमें का सहर लिए है | दरअसल इन्होंने इसे इस लिए करवाया था ताकि यह अपने लुक में सुधार ला सकें | और इसका फ़ायदा इन्हे मिला भी |
8.आदित्य पंचोली
बॉलीवुड के यह ९ सितारे भी झेल चुके हैं बालों के झड़ने का ग़म, तंग आकर उठाया यह कदम 

इनके हेयर ट्रीटमेंट के बारे में लोगों को इतना पता नहीं है | लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बताया था की बह भी दुबई में जा कर हेयर ट्रीटमेंट करवा चुके हैं |
9.हिमेश रेशमिया
बॉलीवुड के यह ९ सितारे भी झेल चुके हैं बालों के झड़ने का ग़म, तंग आकर उठाया यह कदम 

दोस्तों हिंदी सिनेमा में एक समय ऐसा था जब फिल्मों में सिर्फ हिमेश रेशमिया के ही गाने बजते थे | और उस समय यह हमेशा ही टोपी पहने रखते थे ताकि इनके बालों के बारे में किसी को पता ना चले | लेकिन जब से इन्होंने हेयर ट्रीटमेंट करवाई है उसके बाद तो इनका लुक बिलकुल ही बदल गया है |

No comments:

Post a Comment