Responsive Ads Here

Friday, July 13, 2018

बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जो अपनी हरकतों के चलते जा चुके हैं जेल, देखें तस्वीरें

वैसे तो आय दिन बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्रियाँ किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं | फिर चाहे बात उनकी फ़िल्म्स की हो या फिर अपनी जिंदगी को लेकर | आज हम आप को कुछ ऐसे फ़िल्मी सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी जिंदगी में जेल की हवा तक खानी पड़ी | यह हैं कुछ सितारे जो जा चुके हैं जेल
1.शाइनी आहुजा
बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जो अपनी हरकतों के चलते जा चुके हैं जेल, देखें तस्वीरें

इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'गैंगस्टर', 'वो लम्हे', 'मेट्रो' और 'भूल-भुलैया जैसी कई फ़िल्में की | लेकिन इनकी एक ग़लती ने इनका अच्छा ख़ासा करियर ख़राब कर दिया | दरअसल साल 2011 में इनकी नौकरानी ने इनके ऊपर रपे का आरोप लगाया | जिस पे दोषी पाए जाने पर अदालत ने इन्हें 7 साल की सजा सुनाई | जिसके चलते इन्हें काफी समय जेल में बिताना पड़ा |
2.सलमान खान
बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जो अपनी हरकतों के चलते जा चुके हैं जेल, देखें तस्वीरें
सलमान खान और जेल का तो पुराना रिश्ता रहा है | उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा फिर चाहे हिट एंड रन केस हो या फिर काला हिरण मामला | इनके चलते इन्हें कई बार जेल का रास्ता देखना पड़ा | लेकिन गवाहों की कमी के कारण यह बार-बार बचते रहे लेकिन इनका नाम भी उन सितारों में आता है जो अपनी ग़लतियों की वजह से कई बार जेल जा चुके हैं |
3.गोविन्दा
बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जो अपनी हरकतों के चलते जा चुके हैं जेल, देखें तस्वीरें
गोविंदा को लोग उनके शानदार अभिनय के लिए आज भी जानते हैं | एक समय था जब यह एक साथ कई फ़िल्म्स कर रहे थे | दरअसल लोगों को इनके कॉमिडी करने का तरीका काफी पसंद आता था | लेकिन अपने गुस्से की वजह से यह भी जेल जा चुके हैं दरअसल अपनी फिल्म 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग के दौरान इन्होंने किसी को थपड मार दिया था जिसके चलते इन्होंने जेल जाना पड़ा |
4.सैफ अली खान
बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जो अपनी हरकतों के चलते जा चुके हैं जेल, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड में नवाब के नाम से जाने वाले सैफ को भी जेल की यात्रा करनी पड़ी थी | दरअसल एक बार बह करीना और मलिका के साथ ताज होटल में थे वहां पे इनका किसी के साथ झगड़ा हो गया जिसके चलते इन्हें जेल यात्रा करनी पड़ी |
5.जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जो अपनी हरकतों के चलते जा चुके हैं जेल, देखें तस्वीरें
इस लिस्ट में इनका नाम भी शामिल है दरअसल एक बार मुंबई में जब यह अपनी बाइक से जा रहे थे तब इनका एक्सीडेंट एक साइकिल से हो गया था | और दो लोगों को चोट लग गई जिसपर कोर्ट ने इन्हें 15 दिन की जेल और 1000 रुपये हर व्यक्ति को देने को कहा | दरअसल जिस समय एक्सीडेंट हुआ तो यह ओवर स्पीड में जा रहे थे |
6.अंकित तिवारी
बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जो अपनी हरकतों के चलते जा चुके हैं जेल, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड के सिंगर अंकित तिवारी भी जेल जा चुके हैं | दरअसल इनकी गर्लफ्रैंड ने इनके ऊपर कई बार रपे करने का आरोप लगाया था | दरअसल इन पे शादी का झांसा देकर रपे करने का आरोप लगा और जिसके साबित होने पर इन्हें जेल जाना पड़ा |
7.अक्षय कुमार
बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जो अपनी हरकतों के चलते जा चुके हैं जेल, देखें तस्वीरें
अक्षय कुमार को भी एक ग़लती की वजह से जेल जाना पड़ा था | दरअसल लेकमे फैशन वीक के दौरान उनकी पत्नी ने उनकी जींस का बटन खोला था | जिसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा क्योंकि लोगों को यह जरा भी पसंद नहीं आया था |
8.फरदीन खान
बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जो अपनी हरकतों के चलते जा चुके हैं जेल, देखें तस्वीरें
अपने फ़िल्मी करियर में इन्होंने कई फ़िल्म्स की लेकिन इन्हें उतनी सफलता नहीं मिली | जिसके चलते यह ड्रग्स के शिकार हो गए | और के बार ड्रग्स खरीदते हुए इन्हें पुलिस ने पकड़ लिया जिसके चलते इन्हें 5 दिन तक जेल में रहना पड़ा था |
9.सोनाली बेंद्रे
बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जो अपनी हरकतों के चलते जा चुके हैं जेल, देखें तस्वीरें
इन्होंने एक मैगजीन के लिए फोटो शूट करवाया था और लोगों का उसके बारे में यह कहना था की बह धार्मिक धारणा को खंडित कर रहा है | जिसके चलते इन्हें जेल जाना पड़ा था लेकिन बहुत जल्द उन्हें जमानत भी मिल गयी थी |
10.संजय दत्त
बॉलीवुड के 10 ऐसे सितारे जो अपनी हरकतों के चलते जा चुके हैं जेल, देखें तस्वीरें
इस नाम के बारे में तो सब को पता है | वैसे भी अभी हाल ही में आई इनकी फिल्म संजू ने सब को बता दिया है की यह कितनी बार जेल जा चुके हैं | दरअसल इनका ज्यादातर समय तो जेल में ही बीता है | इनके ऊपर कई आरोप लगे जैसे की मुंबई ब्लास्ट के, दाऊद इब्राहिम के साथ मिले होने के जिनके चलते इन्हें कई बार जेल जाना पड़ा |
अगर आप को हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट कर के ज़रूर लिखें और इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमें फॉलो करें |

No comments:

Post a Comment