Responsive Ads Here

Saturday, July 14, 2018

बॉलीवुड सितारों की ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें देख आप खूब हँसेंगे

नमस्कार दोस्तों वैसे तो बॉलीवुड स्टार हमेशा से ही अपने स्टाइल के लिए जाने जाते रहे है | और इनकी इसी स्टाइल के लिए लोग इन्हें पागलों की तरह फॉलो भी करते हैं | और आय दिन हम देखते हैं की इनकी कोई ना कोई तस्वीर इंटरनेट में वायरल होती ही रहती है | लेकिन कई बार इनकी कुछ ऐसी तस्वीरें इंटरनेट में वायरल हो जाती हैं जिन्हें देख हमारी हंसी कंट्रोल नहीं होती | आज हम आप के लिए इन्ही सितारों की कुछ ऐसी मज़ेदार तस्वीरें ले कर आय हैं जिन्हें देख आप के होंटो पे अपने आ ही मुस्कान आ जाएगी |
बॉलीवुड सितारों की ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें देख आप खूब हँसेंगे
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की ऐश्वर्या की तस्वीर को किस तरह से फोटो शॉप किया गया है | इस तस्वीर को देख कर तो ऐसा लग रहा है की यह किसी ने ख़ास तौर पर इसी लिए बनाई है ताकि लोग इसे देख कर हंस सकें |
बॉलीवुड सितारों की ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें देख आप खूब हँसेंगे
अब यह तो हद ही हो गयी माना की करीना कपूर अभी हाल ही में मम्मी बनी हैं | लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं की लोग इस तरह की तस्वीरें बनाई है जिसमें इन्होने किसे उठा रखा है |
बॉलीवुड सितारों की ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें देख आप खूब हँसेंगे
अब यह क्या वैसे तो सलमान को सभी भाई कह कर बुलाते हैं लेकिन सिर्फ लड़के, लड़कियाँ उन्हें भाई कह कर बुलाएँ यह उन्हें अच्छा नहीं लगता |  लेकिन यहाँ पे तो हद ही हो गयी इन्होंने तो सलमान को सभी हेरोइंस का भाई बना दिया | दोस्तों सोचो अगर सच में ऐसा हो तो सलमान हिंदी फ़िल्म्स में कैसे काम करेंगे |
बॉलीवुड सितारों की ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें देख आप खूब हँसेंगे
वैसे तो ऐश्वर्या हमेशा ही बहुत स्टाइल में रहती हैं और इस तस्वीर में भी वैसे ही हैं | लेकिन यह शाहरुख से क्या बात कर रही हैं जिसके लिए इन्हें अपना मुंह इस तरह से बनाना पड़ा | लेकिन फोटोग्राफर की तो दाद देनी चाहिए जिसने इतनी परफेक्ट टाइमिंग से तस्वीर ली है |
बॉलीवुड सितारों की ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें देख आप खूब हँसेंगे
रानी मुखर्जी की इस तस्वीर को देख कर तो ऐसा लग रहा है की जैसे यह तस्वीर उनके वोटर कार्ड से ली गयी है क्योंकि ऐसी तस्वीर तो वहीँ पे आती है | 
बॉलीवुड सितारों की ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें देख आप खूब हँसेंगे
अभिषेक बच्चन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में आते हैं जिन्होंने कभी भी अपनी बॉडी बनाने के लिए जिम ज्वाइन नहीं किया | इसी लिए तो अपनी फिल्मों में यह कभी भी अपने शरीर को नहीं दिखते | लेकिन इस तस्वीर में इनके शरीर को दिखाया गया है लेकिन किसी और तरीके से | जिसे देख किसी की भी हंसी छूट जाए |
बॉलीवुड सितारों की ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें देख आप खूब हँसेंगे
पता नहीं क्या सोच कर किसी ने इस तस्वीर को बनाया होगा क्योंकि काजोल के साथ इस तरह के आदमी को कोई कैसे लगा सकता है | लेकिन लोग हैं जो अपने मज़े के लिए कुछ भी कर सकते हैं |
बॉलीवुड सितारों की ऐसी वायरल तस्वीरें जिन्हें देख आप खूब हँसेंगे
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की इंडस्ट्री के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान किस हाल में हैं | लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आप को पता चलेगा की यह इनकी असली तस्वीर नहीं है मुंह में जो कलाकारी की गयी है बो तो इन्ही की है लेकिन धड़ किसी और का लगाया गया है | 

No comments:

Post a Comment