Responsive Ads Here

Friday, July 13, 2018

बायोपिक ही नहीं पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी हैं सनी लियोन, देखें क्या-क्या हुआ था

वैसे तो बॉलीवुड में हर हफ्ते कोई ना कोई फिल्म आती ही रहती है | लेकिन पिछले कई दिनों से बॉलीवुड में एक से बढ़ कर एक बायोपिक आ रही हैं | फिर बात चाहें भाग मिल्खा भाग की करें या फिर धोनी की बायोपिक की | हर फिल्म के समय बॉक्स ऑफ़िस के ऊपर पैसों की बारिश हुई | रणवीर की संजू भी लोगों को ख़ासा पसंद आई | इसके साथ ही अब एक और बायोपिक रिलीज़ हो गयी है जिसका नाम है सूरमा | जिसमें दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं | इसके साथ ही अब एक और बायोपिक का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है जोकि सनी लियोन की जिंदगी के ऊपर आधारित बनाई गयी है जिसका नाम 'करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' रखा गया है लेकिन सिखों को यह पसंद नहीं आ रहा उनका कहना है की यह उनकी भाबना के साथ खिलवाड़ हो रहा है | और इसके ऊपर खूब हंगामा भी हो रहा है | लेकिन यह सब पहली बार नहीं हो रहा जब सनी किसी विबाद में फसी हों इससे पहले भी बह कई बार विबादो में फंस चुकी हैं जोकि इस प्रकार हैं |
बायोपिक ही नहीं पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी हैं सनी लियोन, देखें क्या-क्या हुआ था 
एक बार सनी लियोन टीवी ऐड कर रही थी उसके ऊपर भी खूब विवाद हुआ था | दरअसल बह गोवा में एक कंडोम का ऐड कर रही थी और वहां के नेता फ्रांसिस्को सिल्वेरिया ने इसका विरोध किया और कहा की यहाँ की बसों में इस ऐड का प्रचार होता है जोकि उनकी जनता पर बहुत बुरा प्रभाव डाल रहा है | उन्होंने यहाँ तक भी कह दिया था की उन्हें खेद है की इस तरह के ऐड बन रहे हैं |
बायोपिक ही नहीं पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी हैं सनी लियोन, देखें क्या-क्या हुआ था 

यह सब से ज्यादा चर्चा में तब आई जब इनकी फिल्म रागनी एमएमएस 2 आई थी | दरअसल उस फिल्म के लिए लोगों ने इन्हें काफी ट्रोल किया था | क्योंकि उस फिल्म में कई ऐसे सीन थे जिसे लेकर लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया |
बायोपिक ही नहीं पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी हैं सनी लियोन, देखें क्या-क्या हुआ था 

एक बार कपिल शर्मा ने उन्हें अपने शो में आने से मन भी कर दिया था | दरअसल बह अपनी फिल्म जैकपोट की प्रोमोशन के लिए वहां पर जाना चाहती थी | लेकिन कपिल ने उन्हें यह कह कर मना कर दिया की टीवी एक ऐसा माध्यम है जहाँ पर घर के सभी लोग इकठा बैठ कर उसे देखते है और इस तरह के शो में हम सनी जैसी अभिनेत्री को नहीं बुला सकते | दरअसल ऐसा कपिल ने उनकी हॉट इमेज के चलते कहा था लेकिन बाद में जब बह ज्यादा फेमस हो गयी तो बह कपिक के शो में आ चुकी हैं |
बायोपिक ही नहीं पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी हैं सनी लियोन, देखें क्या-क्या हुआ था 

कुछ ही समय पहले सनी की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थी जिनके चलते उनपे खूब विवाद हुआ | पहले तो यह सोचा गया की किसी ने तस्वीरों को फोटोशॉप किया है लेकिन बाद में पता चला की यह उनकी असल तस्वीरें हैं |
बायोपिक ही नहीं पहले भी कई बार विवादों में रह चुकी हैं सनी लियोन, देखें क्या-क्या हुआ था 

आप को एक बात बता दें की सनी लियोन और उनके पति डैनियल ने 21 महीने की बच्ची को गोद लिया | एक तरफ कुछ लोग तो इनके इस कदम की तारीफ़ कर रहे थे तो कुछ लोग ऐसे भी थे जो इनके इस कदम की निंदा करने से भी पीछे नहीं हट | इस पर जब सनी से पूछा गया तो उनका जवाब था की उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की कोई क्या कह रहा है और बह बच्ची के भविष्य के लिए जिंदगी भर काम करने लिए तैयार हैं |

No comments:

Post a Comment