खूबसूरती के मामले में देखा जाए तो बॉलीवुड हेरोइंस किसी से भी कम नहीं है | इसी लिए तो इन्होंने फिल्मों में आने से पहले कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत रखे होते हैं | लेकिन क्या आप ने कभी सोचा है की इनकी खूबसूरती का राज क्या है | दरअसल इनकी इस खूबसूरती का राज होता है इनका मेकअप | जी हाँ बिना मेकअप के या फिर ख़राब मेकअप के यह कुछ अलग ही दिखती हैं | आज हम आप के लिए बॉलीवुड हेरोइंस की कुछ ऐसी तस्वीरें ले कर आय हैं जिनमें उन्हें ख़राब मेकअप की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा |
1.ऐश्वर्या राय बच्चन
 |
बॉलीवुड की यह हसीनाएँ भी हो चुकी हैं खराब मेकअप का शिकार, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में |
वैसे तो ऐश्वर्या अपने समय में मिस वर्ल्ड भी रह चुकी हैं | इसी से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं की खूबसूरती के मामले में इनका कोई मुकाबला नहीं है | लेकिन इस मेकअप में इन्हें देख कर ऐसा लग रहा है की यह कोई आम लड़की है और इससे किसी भी तरह के मेकअप की कोई समझ नहीं है |
2.अमीषा पटेल
 |
बॉलीवुड की यह हसीनाएँ भी हो चुकी हैं खराब मेकअप का शिकार, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में |
अमीषा ने अपनी खूबसूरती के जलवे कई हिंदी फिल्मों में दिखाए हैं | ख़ास कर के जब इनकी फिल्म कहो ना प्यार है आई थी तब इनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हुए थे | लेकिन यहाँ पे तो इन्हें देख ऐसा लग रहा है, जैसे इन्हें किसी तरह के मेकअप का पता नहीं है क्योंकि एक तो इतनी ऑइली स्किन और ऊपर से इन्होंने जो लाली लगा रखी है उसे तो कोई भी नहीं लगाता |
3.दीपिका पादुकोण
 |
बॉलीवुड की यह हसीनाएँ भी हो चुकी हैं खराब मेकअप का शिकार, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में |
अब इस तस्वीर को ही देख लो वैसे तो इनका नाम बॉलीवुड की टॉप की हेरोइंस में आता है | और यह जो भी पहनती हैं उसमें अच्छी ही देखती हैं लेकिन यहाँ पे जो मेकअप इन्होंने किया है उसमें यह ज़रा भी अच्छी नहीं लग रही |
4.करीना कपूर
 |
बॉलीवुड की यह हसीनाएँ भी हो चुकी हैं खराब मेकअप का शिकार, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में |
अब बेबो को क्या हुआ क्योंकि एक तो ऐसे कपड़े पहन रखे हैं और ऊपर से इस तरह का मेकअप | इसे देख कर तो ऐसा लग रहा है की यह आज से १०० साल पीछे चली गयी हैं तभी तो इस तरह के एक्सप्रेशन दे रही हैं |
5.श्री देवी
 |
बॉलीवुड की यह हसीनाएँ भी हो चुकी हैं खराब मेकअप का शिकार, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में |
अपने ज़माने की यह सब से बड़ी हीरोइन थी | कहा जाता है की यह एकलौती ऐसी हीरोइन थी जिसे फिल्म में हीरो की तरह पैसे मिलते थे | लेकिन इस तस्वीर में इन्होंने हद से ज्यादा मेकअप किया है | और इससे इनका चेहरा ठीक ढंग से दिख भी नहीं रहा ऐसा लग रहा है की जैसे यह पाउडर से नाहा कर आ गयी हों |
6.सोनम कपूर
 |
बॉलीवुड की यह हसीनाएँ भी हो चुकी हैं खराब मेकअप का शिकार, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में |
अब इस तस्वीर को ही देख लो इसे देख कर लग रहा है की यह वही लड़की है जिसे हिंदी सिनेमा का स्टाइल आइकॉन माना जाता है | क्योंकि जिस तरह का मेकअप इन्होंने किया है उससे ऐसा तो बिलकुल नहीं लग रहा की यह किसी तरह की स्टाइल आइकॉन हों |
7.कंगना राणावत
 |
बॉलीवुड की यह हसीनाएँ भी हो चुकी हैं खराब मेकअप का शिकार, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में |
माना की कंगना अपने अकेले के दम पर भी फिल्म को हिट करवा सकती हैं | लेकिन इस तरह के मेकअप की ग़लती यह कैसे कर सकती हैं | क्योंकि ज्यादातर जब हम इन्हें देखते हैं तो यह काफी सुन्दर दिखती हैं फिर इन्होंने इस तरह का मेकअप क्यों किया होगा |
8.सलीना जेटली
 |
बॉलीवुड की यह हसीनाएँ भी हो चुकी हैं खराब मेकअप का शिकार, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में |
सलीना हिंदी सिनेमा की उन हेरोइंस में आती हैं जो अपने मेकअप के ऊपर ख़ास ध्यान देती हैं | लेकिन यहाँ पे तो इन्होंने कुछ ज्यादा ही मेकअप कर लिया जिसके चलते इनकी असल खूबसूरती का पता ही नहीं चल रहा |
9.जूही चावला
 |
बॉलीवुड की यह हसीनाएँ भी हो चुकी हैं खराब मेकअप का शिकार, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में |
पता नहीं की इस तस्वीर में यह क्या करने की कोशिश कर रही हैं | क्योंकि जब यह ही नहीं पता चले की ये तस्वीरें है किस की तो उस तरह के मेकअप का फायदा क्या है |
10.गोरी खान
 |
बॉलीवुड की यह हसीनाएँ भी हो चुकी हैं खराब मेकअप का शिकार, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में |
गोरी खान भी ख़राब मेकअप का शिकार हो चुकी हैं | इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की ऑयली स्किन और ऐसे मेकअप में यह कैसी लग रही हैं |
No comments:
Post a Comment