Responsive Ads Here

Thursday, July 19, 2018

ऐसी तस्वीरें जिन्हें बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर किसी ने पसंद किया, देखें आखिर क्या है ख़ास

नमस्कार दोस्तों वैसे तो इंटरनेट में हर दिन कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं | लेकिन इनमें से कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को पसंद आती हैं | यही वजह होती हैं की यह तस्वीरें कई बार इंटरनेट में देखी जाती हैं | आज हम आप के लिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें चुन कर लाए हैं जो आपको खूब हंसाएंगी | 

स्कूटर और गाड़ियों में नंबर प्लेट लगे तो कई बार देखा है लेकिन आज तक नंबर प्लेट वाला आदमी नहीं देखा | गाड़ियों का नंबर तो सरकार देती है लेकिन इसे किसने दिया होगा | अगर आप को इस बात का पता हो तो हमें ज़रूर बताएं | 
जब से फेसबुक और इंस्टाग्राम आया है लोगों का तस्वीर लेने का शोक कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है | अब इन्हें ही देख लो किस तरह से तस्वीर ले रहे हैं लगता है की इन्हें अपने बच्चे से ज्यादा सेल्फी लेना पसंद है तभी तो बचे को इस तरह से पकड़ कर सेल्फी ले रहा है | 
अगर भारत की राजनीति को देखा जाए तो यह दूसरे देशों की तरह यहाँ पे टैक्स लगाते हैं | लेकिन वहां की सरकार उस पैसे को लोगों के ऊपर ही खर्च करती है यहाँ की तरह नहीं | अभी कुछ समय पहले देखा गया की चीन में एक लड़की के लिए पूरी की पूरी ट्रैन लगा दी गयी लेकिन भारत का हाल आप देख ही रहे हैं | कैसे 100 लोगों की जगह में 400-500 लोग भरे होते हैं | 
दोस्तों आप ने अमिताभ बच्चन साहब की यह बात तो सुनी ही होगी की  मूँछें हों तो नथू लाल जैसी नहीं तो ना हों | लेकिन ऐसी मूँछें भी देखी हैं आप ने कभी लगता है की यह अपनी मूछों को सामान बांधने के लिए भी इस्तेमाल में लाते हैं तभी तो इन्हें इतना बड़ा कर रखा है | 
वैसे तो लोग दूध के लिए भैंस को खूब चारा देते हैं ताकि बह अच्छा दूध दे | लेकिन यह दोनों तो कुछ अलग ही हैं यह इसको दूध के लिए धमका रहे हैं | 
वैसे तो जो भी मूर्तियां शहर में बानी होती हैं बह किसी ना किसी चीज का प्रतीक होती हैं | लेकिन यहाँ तो कुछ और ही लग रहा ह,  यह तो इसलिए बनाई लगती है ताकि लोग बारिश के समय इसके नीचे खड़े होकर भीगने से बच सकें | 
दोस्तों आप ने सोलर लाइट, सोलर कार के बारे में तो सुना होगा | दरअसल यह चीजें सूरज की रौशनी की वजह से चलती हैं लेकिन क्या आप ने कभी सोलर गधे के बारे में सुना है | अगर नहीं तो खुद ही देख लो यह गधा सोलर लाइट से चलता है | 
लगता है की यह लड़की अपने पापा की नक़ल कर रही है अख़बार पढ़ने में | लेकिन क्या इसे इससे छोटी कुर्सी नहीं मिली | इससे अच्छा तो यह ज़मीन पे ही बैठ जाती | 
जिस समय फिल्म टाइटैनिक रिलीज़ हुई थी तो उसने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया था | इतना ही नहीं आज भी यह सब से ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरे स्थान पे है | लेकिन इन्हें देख कर तो लगता है की यह इसका अगला पार्ट बना रहे हैं इसी लिए तो ऐसे खड़े हैं |  

No comments:

Post a Comment