नमस्कार दोस्तों कहते है ना जो सफलता समय के साथ मिले उसका मज़ा ही कुछ
और होता है और उसकी अहमियत हम समझते भी ज्यादा हैं | यही बात हमारी फिल्म
इंडस्ट्री पे भी लागू होती है | अक्सर हम देखते हैं की फिल्म अभिनेता को
हिट होने के लिए सालों लग जाते हैं लेकिन कई बार कुछ अभिनेता या फिर
अभिनेत्रियाँ ऐसे होते हैं जो अपनी पहली फिल्म से ही सफलता मिल जाती हैं और
लोगों के दिलों पर अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं | लेकिन
इनमें से कुछ तो ऐसे होते हैं जो इसे लम्बे समय तक ले कर चलते हैं लेकिन
कुछ ऐसे भी होते हैं थोड़ी सफलता तो मिलती है लेकिन कुछ समय के बाद इन्हें
काम मिलना बंद हो जाता है |
 |
अजय देवगन के साथ काम कर चुकी इस अभिनेत्री को बेचना पड़ा था अपना घर, आज कर रही हैं यह काम |
आज
हम आप को एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने
अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बना ली | जी हाँ इस
अभिनेत्री का नाम है मधु | इन्हें पहली बार फिल्म फूल और कांटे में देखा
गया और उसके बाद फिल्म रोज़ा में और लोगों ने इन्हें इन फिल्मों के लिए खूब
पसंद भी किया | फिल्म फूल और कांटे में इनकी जोड़ी अजय देवगन के साथ थी,
और इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया | लेकिन अब यह काफी लम्बे समय से
फ़िल्मी दुनिया से दूर हैं |
 |
अजय देवगन के साथ काम कर चुकी इस अभिनेत्री को बेचना पड़ा था अपना घर, आज कर रही हैं यह काम |
मधु
का पूरा नाम मधुबाला रघु नाथ है और इन्होंनेने हिंदी फिल्मों के अलावा भी
कई फिल्मों में काम किया है जिसमें की तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ भाषा
की फ़िल्में आती हैं | इसके अलावा बहुत कम लोग जानते हैं की यह हेमा
मालिनी की भतीजी हैं और जूही चावला की भाभी | इसी लिए तो इन्हें कई बार
हेमा मालिनी के घर में भी देखा जा चूका है |
 |
अजय देवगन के साथ काम कर चुकी इस अभिनेत्री को बेचना पड़ा था अपना घर, आज कर रही हैं यह काम |
मधु
ने अपनी पहली हिंदी फिल्म फूल और काँटे की थी | जिसमें मुख्य किरदार में
अजय देवगन थे और इस फिल्म को अजय के पिता ने ही डायरेक्ट भी किया था | अगर
हिंदी फिल्मों की बात करें तो इन्होंनेने बहुत ही कम फ़िल्म्स की हैं लेकिन
मलयालम और तमिल भाषा में इन्होंनेने कई फ़िल्म्स की हैं |
 |
अजय देवगन के साथ काम कर चुकी इस अभिनेत्री को बेचना पड़ा था अपना घर, आज कर रही हैं यह काम |
इन्होंने
कई हिंदी फ़िल्म्स में स्पोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया जिसमें लव यू
मिस्टर कलाकार, टेल मी ओ खुदा, कभी सोचा ना था जैसी फ़िल्में आती हैं लेकिन
यह सभी फ़िल्में फ्लॉप हो गई और जिसके चलते इन्हें बॉलीवुड में काम मिलना
बंद हो गया | जिसके बाद इन्होंने साल1999 में आनंद शाह से शादी कर ली जोकि
एक बिजनेसमैन हैं |
 |
अजय देवगन के साथ काम कर चुकी इस अभिनेत्री को बेचना पड़ा था अपना घर, आज कर रही हैं यह काम |
लेकिन
इनकी जिंदगी में सब से बुरा समय तब आया जब उनके पति को बिजनेस पूरी तरह से
डूब चुका था | और उन्हें इन्वेस्टर को पैसे देने के लिए अपना घर बार सब
कुछ बेचना पड़ा था | उस दौरान उनकी माली हालत इतनी ख़राब हो गयी थी की इनके
पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए कुछ भी नहीं था | पिछले साल ही यह
स्टार प्लस के एक सीरियल आरम्भ में नजर आई |
No comments:
Post a Comment