Responsive Ads Here

Sunday, July 15, 2018

WWE स्टार्स पर बनी कुछ ऐसी फनी मीम्स जिन्हें देख आप हंस हंस कर पागल हो जायेंगे

नमस्कार दोस्तों इस दुनिया में लोगों को रेसलिंग देखना बहुत पसंद होता है | इसके लिए लोगों की दीवानगी कुछ इस तरह से होती है की बह अपने सारे ज़रूरी काम छोड़ कर इसे देखने बैठ जाते हैं | इनमें से कुछ तो ऐसे होते हैं जिन्हें यह तक समझ नहीं आता की यह लोग बोल क्या रहें हैं लेकिन फिर भी इनकी फ़ाइट का मज़ा लेते हैं | आज हम आप के लिए इन्ही सितारों की कुछ मजेदार तस्वीरें ले कर आय हैं लेकिन कुछ अलग अंदाज़ में | आप भी जब इन तस्वीरों को देखोगे तो हंस हंस कर पागल हो जाओगे तो यह रही कुछ ऐसी तस्वीरें जो कि शायद ही आप ने इससे पहले कभी देखी हों |
FUNNY IMAGES
हाथ के इस एक्शन को देख कर तो आप समझ ही गए होंगे की आखिर यह कौन है | लेकिन इस एक्शन के ऊपर यह चेहरा कुछ मैच नहीं खा रहा | दरअसल इस तस्वीर में जॉन सीना के ऊपर मिस्टर बीन का चेहरा लगाया गया है |
FUNNY IMAGES
इस तस्वीर को देख कर तो ऐसा लग रहा है की इसमें सच ही लिखा है | क्योंकि आम तौर पर इस तरह का रिएक्शन कोई तब ही देता है जब आप के आस पास बहुत सारे लोग हों और कोई फारट मार दे | और ऊपर से आप को यह भी पता ना चले की यह हरकत है किस की |
FUNNY IMAGES
अक्सर हम देखते हैं की बच्चे अपने पापा से रिपोर्ट कार्ड छुपाते हैं और मम्मी से इसपर चुपके से साइन करवा लेते हैं | लेकिन जब पापा के हाथ में रिपोर्ट कार्ड आ जाता है तो कुछ इसी तरह का नज़ारा घर में देखने को मिलता है |
FUNNY IMAGES
अक्सर हम देखते हैं की जब किसी लड़के को कोई लड़की छोड़ कर जाती है तो उससे यह चीज बर्दाश्त नहीं होती | और बह अपने आप से बहार होने लगता है लेकिन जब उसका दोस्त उसे इस चीज को समझता है तो उसका रिएक्शन कुछ इसी तरह का होता है |
FUNNY IMAGES
वैसे तो यह अपने समय के बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं और इनके सामने कई रेसलर आय और चले गए लेकिन इन्हें हरा पाना बहुत मुश्किल था | लेकिन यह कुछ इस तरह के चेहरे बनाया करते थे की देखने वाले को डर भी लगता था और कभी हंसी भी आती थी | वैसे तो यह इनका आम स्टेप है लेकिन इसे देख कर तो ऐसे ही लग रहा है की इन्होंने कुछ ज्यादा ही तीखा खा लिया है और अब इनसे बददस्त नहीं हो रहा |
FUNNY IMAGES
अक्सर हम देखते हैं की लड़के फेसबुक में लड़की को कई बार मैसेज करते हैं | लेकिन जब बह उसका जवाब नहीं देती तो उनका कुछ इसी तरह का रिएक्शन होता है | और ऐसे रियेक्ट करते हैं की अब अगली बार मैसेज नहीं करेंगे लेकिन थोड़ी देर बाद फिर से कोशिश करने लग जाते हैं |
FUNNY IMAGES
यह तो सही बात लिखी है क्योंकि जब कभी दो भाई लड़ते हैं और उनके पापा बीच में आ जाएँ तो छोटा भाई बड़े वाले को कुछ इसी तरह से चिढ़ाता है जैसे की इसमें दिखाया गया है |
FUNNY IMAGES
इस तरह की चीज तो हर किसी के साथ होती है, स्कूल के दिनों में बच्चे ऐसे ही एक दूसरे के साथ बोल देते हैं की आज गणित वाले सर नहीं आ रहे लेकिन जैसे ही उनकी क्लास का समय होता है तो बह पहुँच जाते हैं | तब उनका कुछ इसी तरह का रिएक्शन होता है जाइए की इस तस्वीर में दिखाया गया है |
FUNNY IMAGES
अब यह अंडर टेकर को क्या हो गया यह तो इस रहा से मार रहे हैं जैसे की कोई लड़की किसी लड़के को मारने के लिए गयी हो |अब यहाँ तो मज़ाक उल्टा ही पड गया |
FUNNY IMAGES
इसी लिए कहते हैं की मज़ाक हमेशा सोच समझ कर करना चाहिए यहाँ पे तो मज़ाक के चकर में पिटाई की नौबत आ गयी | 

No comments:

Post a Comment