Responsive Ads Here

Sunday, July 22, 2018

गलत समय पर खींची गयी सेल्फी जो कि आपको खूब हँसाएगी

गलत समय पर खींची गयी सेल्फी जो कि आपको खूब हँसाएगी

नमस्कार दोस्तों आपका मेरे लेख में स्वागत है | दोस्तों देखा जाए तो आज कल हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है | और बह इसका इस्तेमाल भी खूब करते हैं खास करके सेल्फी लेने और सोशल मीडिया के लिए | लेकिन कई बार सेल्फी के चक्कर में लोग इस बात को भूल जाते हैं की बह हैं कहाँ और क्या यह सही समय भी है सेल्फी का या नहीं | इसी लिए आज हम आप के लिए कुछ ऐसे लोगों की सेल्फी ले कर आये हैं जो गलत समय में खींची गयी सेल्फी के चलते काफी चर्चा में रहे |
funny selfi
देखा जाए तो सेल्फी का यह ट्रेंड सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर हिस्से तक पहुँच गया है | जैसे की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं की कैसे यह आदमी सेल्फी ले रहा है | और बो भी मरे हुए आदमी के साथ |
funny selfi
अब इन बच्चों को ही देख लो माना की यह सब घूमने गए हैं और इस समय नदी में नहाने का लुप्त उठा रहे हैं | इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की एक तरफ इनका एक साथी पानी में डूब रहा है और दूसरी तरफ यह सेल्फी लेने में बिजी हैं |
funny selfi
सड़कों में अक्सर हमें यह चीज देखने को मिल जाती है एक तरफ जहाँ हादसा हुआ होता और लोग मदद करने की जगह तस्वीर खींचने लग जाते हैं | इसमें भी कुछ इसी तरह का है आप देख सकते हैं की कार पूरी तरह ट्रक के नीचे आ गए है और ऐसे में ये जनाब सेल्फी ले रहे हैं |
funny selfi
ख़ुशी के मौके पर तो लोगों को कई बार सेल्फी लेते हुए देखा है | लेकिन आज कल तो ग़म में भी लोग सेल्फी ले रहे हैं | अब इन्हें ही देख लो कैसे यह अपने दादा जी की मौत के मौके पर भी सेल्फी ले रहे हैं |
funny selfi
अब इन भाई साहब को ही देख लो एक तरफ तो यह अर्थी को कन्धा दे रहे हैं और दूसरी तरफ इसकी भी सेल्फी ले रखी है | लें ऐसे मुकों पर कोई सेल्फी लेने के बारे में सोच भी कैसे सकता है |
funny selfi
कई लोग तो सेल्फी के चक्कर में अपनी जिंदगी को भी खतरे में डाल देते हैं | जैसा की इस तस्वीर में है यह लड़की कैसे ट्रैन के साथ सेल्फी ले रही है |
funny selfi
अक्सर हम देखते हैं की लोग नदियों में सेल्फी लेना पसंद करते हैं | लेकिन जब पानी कम हो क्योंकि यह भाई साहब तो ऐसे मौके में सेल्फी ले रहे हैं जब बांध से पानी छोड़ा जा रहा है |
funny selfi
वैसे तो हम अक्सर देखते हैं की जब पुलिस किसी का चलान करती है तो लोग काफी दुखी होते हैं | लेकिन इन्हें तो जैसे इसमें भी मज़ा आ रहा है | तभी तो चलान की भी सेल्फी ले रहे हैं |
funny selfi
अब इन्हें ही देख लो यह भी उसी लिस्ट में शामिल हैं जो किसी की मौत पर भी सेल्फी लेते हैं | इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की कैसे यह ऐसे मौके पर भी सेल्फी ले रहे हैं ताकि इनके दोस्तों को इसके बारे में पता चल सके |
तो सोसतों यह थी गलत समय पर खींची गयी सेल्फी उम्मीद है इन्हें देख आपको खूब मजा आया होगा |

No comments:

Post a Comment