अक्सर जब हम किसी ऐसे इंसान को देखते हैं जो की चश्मा पहनता हो तो हमे उसे चश्मिश कह कर या फिर डबल बैटरी कह कर चढ़ाने लग जाते हैं | लेकिन एक तरफ जहाँ बॉलीवुड अपने स्टाइल के लिए जाना जाता है तो दूसरी तरफ बह अपने हर करैक्टर को बखूबी निभाना भी जनता है | जी हाँ यह सच है आज तक बहुत से ऐसे किरदार हुए हैं जिन्हे अगर चश्मे की बिना किया जाता तो शायद वैसा मज़ा नहीं आता जितना की आया है | आज हम आप के लिए बॉलीवुड के कुछ ऐसे दिगज कलाकारों की तस्वीरें ले कर आये हैं जिन्होंने अपने किरदार के लिए चश्मा पहना था | और आप खुद ही बताइये की अगर इन्होंने चश्मा नहीं पहना होता तो क्या जनता उन्हें उतना ही पसंद करती या नहीं |
1.अमिताभ बच्चन (चुपके चुपके )
अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है | लोग इन्हे एंग्री यंग मैन कह कर बुलाते हैं | लेकिन क्या आप को इनकी फिल्म चुपके चुपके याद है | इस फिल्म में इन्होंने चश्मा पहना था और इस रूप में यह बहुत ही प्यारे लग रहे थे | और इस का नतीजा यह रहा की फिल्म काफी ज्यादा हिट रही और आज तक लोग इसे पसंद करते हैं |
2.काजोल ( दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे )
काजोल ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में सिमरन का किरदार निभाया था | जिसमें की बह एक भोली भाली लड़की जो की अपनी ज़िम्मेदारियों को समझती है उस किरदार में थी | और जब उन्होंने इसमें चश्मा पहना फिर तो इस किरदार को मानो चार चाँद ही लग गए | यह किरदार अब तक का बॉलीवुड का सब से बेहतरीन किरदार है और आज भी लोग इस फिल्म को उतना ही पसंद करते हैं जितना तब किया करते थे |
3.प्रीति ज़िंटा ( कल हो ना हो )
इस फिल्म में प्रीति ज़िंटा भी एक चश्मिश लड़की के किरदार में थी जो की जनता को खूब पसंद आया था |
4.शाहरुख खान ( रब ने बना दी जोड़ी )
इस फिल्म में शाहरुख एक ऐसे किरदार में थे जो की बहुत ही शर्मिला, दयावान और कभी किसी को कुछ नहीं कहते हैं | और इस फिल्म में इन्होंने चश्मा भी पहन रखा है | और अपने इस रूप से इन्होंने हमारे दिल जीत लिए |
5.जॉन अब्राहम ( झूठा ही सही )
अक्सर जॉन फिल्मों में अपनी माचो लुक के लिए जाने जाते हैं | लेकिन इस फिल्म में उन्हें एक स्वीट से लड़के का किरदार निभाना था जो की चश्मे के बिना अधूर ही रह जाता | और अंत में जब लोगो ने इन्हे इस किरदार में देखा तो बह सब देखते ही रह गए |
6.दीपिका पादुकोण ( यह जवानी है दीवानी )
फिल्म यह जवानी है दीवानी को कौन भूल सकता है इस फिल्म में दीपिका एक मेडिकल स्टूडेंट के किरदार में थी | जोकि उन्होंने बड़ी ही अच्छी तरह से निभाया लेकिन इस को निभाने में उनकी मदद चश्में ने भी बहुत की |
7.अर्जुन कपूर ( टू स्टेट्स )
अर्जुन इस फिल्म में एक सिंपल लड़के के किरदार में थे | जो की ऍम बी ऐ कर रहा होता है और लड़कियों से बात करने में शर्म करता है | और चस्मा पहने रखता है जो की इन्हे खूब जचता है |
8.आयुष मान खुराना ( मेरी प्यारी बिंदु )
आयुष मान भी फिल्म मेरी प्यारी बिंदु में इसी रूप में होते हैं जो की इन्हे खूब भाता है |
9.सोनाक्षी सिन्हा ( नूर )
सोनाक्षी को भी फिल्म नूर में इसी रूप में देखा गया था | इस फिल्म में बह एक पत्रकार की भूमिका में होती हैं और चश्मा पहने रहती हैं | जो की इनके ऊपर खूब भाता है |
No comments:
Post a Comment