Responsive Ads Here

Wednesday, July 11, 2018

फ़िल्मी सितारों की कुछ ऐसी सेल्फी जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा

देखा जाये तो आज कल हर किसी को सेल्फी लेना पसंद है | फिर चाहे बह आम लोग हों या फिर बॉलीवुड के सितारे सेल्फी लेने से कोई भी पीछे नहीं हटाता | आज हम आप के लिए आप के कुछ मन पसंदीदा सितारों की कुछ ऐसी सेल्फी ले कर आय हैं जिन्हें देख कर आप की हंसी निकल जायेगी | क्योंकि आम इंसानों को तो आप ने इस तरह की तस्वीरें लेते कई बार देखा होगा लेकिन फ़िल्मी सितारे भी इस तरह की सेल्फी ले सकते हैं इसे देख आप की हंसी अपने आप ही निकल जायेगी |
1.आलिआ भट्ट
फ़िल्मी सितारों की कुछ ऐसी सेल्फी जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा
वैसे तो इनका एक अलग ही अंदाज़ है और जब भी हम इन्हें देखते हैं तो यह पूरे स्टाइल में होती हैं लेकिन इस तस्वीर में ऐसा नहीं है | दरअसल इसे देख कर तो ऐसा लग रहा है की जैसे बिना मुंह धोये ही यह सेल्फी लेने बैठ गयी हैं |
2.अर्जुन कपूर
फ़िल्मी सितारों की कुछ ऐसी सेल्फी जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा
देखा जाए तो अर्जुन ने पिछले कुछ ही समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अच्छा ख़ासा नाम बना लिया है | और हम इन्हें अक्सर पार्टियों में भी देख सकते हैं लेकिन जैसा चेहरा इन्होंने इस तस्वीर में बनाया है शायद ही आप ने पहले इन्हें कभी इस हालत में देखा हो |
3.जैकलिन फर्नांडीस
फ़िल्मी सितारों की कुछ ऐसी सेल्फी जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा
वैसे तो इनका नाम बॉलीवुड की सब से हॉट हीरोइनों में आता है | और यह हमेशा से ही अपने फ़ेस एक्सप्रेशन के लिए जानी जाती हैं लेकिन जिस तरह की सेल्फी यह इस तस्वीर में ले रही हैं उसे देख कर तो पता भी नहीं चल रहा की यह है कौन | इसे देख कर तो लगता है की यह तस्वीर जैकलिन की जिंदगी की सब से ख़राब तस्वीर है |
4.धनुष और काजल अग्रवाल
फ़िल्मी सितारों की कुछ ऐसी सेल्फी जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा
धनुष और काजल साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े नाम हैं और इन्होंने कई बड़ी फ़िल्म्स दी हैं | लेकिन इस तस्वीर में यह क्या करने की कोशिश कर रहे हैं | लगता है की काजल धनुष की मूछों का स्टाइल कोप्पी काने की कोशिश कर रही हैं |
5.रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर
फ़िल्मी सितारों की कुछ ऐसी सेल्फी जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर मस्ती के मुड में दिख रहे हैं और अपनी इसी मस्ती को इन्होंने कैमरे में क़ैद कर लिया | आप को याद होगा की इन दोनो ने गुंडे फिल्म की थी जिसमें की लोगों को इन दोनो के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगी थी | और शायद उसी तरह की केमिस्ट्री इन लोगों ने इस तस्वीर में भी दिखाने की कोशिश की है लेकिन इसमें बह बात नहीं है जो की इनकी फिल्म में थी |
6.रणवीर सिंह
फ़िल्मी सितारों की कुछ ऐसी सेल्फी जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा
सच में रणवीर सिंह जब दाढ़ी और मूछों के साथ आते हैं फिर तो उनका एक अलग ही रूप देखने को मिलता है | लेकिन बिना दाढ़ी के बह अच्छे नहीं लगते इस तस्वीर में रणवीर की बह बात नहीं दिख रही जिस के लिए बह जाने जाते हैं |
7.श्रुति हासन
फ़िल्मी सितारों की कुछ ऐसी सेल्फी जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा
बात अगर बॉलीवुड फ़िल्म्स की करें तो इन्होंने कुछ ही फ़िल्म्स की हैं और शायद इसी लिए लोग इन्हें इतना नहीं जानते | लेकिन साउथ इंडस्ट्री का यह एक बहुत बड़ा नाम है लेकिन इस तस्वीर में इन्होंने अपना एक अलग ही रूप दिखा रखा है | क्योंकि ज्यादातर फ़िल्म्स में तो यह अपने बोल्ड रूप के लिए ही जानी जाती हैं |
8.सोनाक्षी सिन्हा
फ़िल्मी सितारों की कुछ ऐसी सेल्फी जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा
फिल्म दबंग से अपने फ़िल्मी करियर की शुरवात करने वाली सोनाक्षी भी अक्सर अपनी तस्वीरों के लिए ख़बरों में रहती है | लेकिन इस सेल्फी के लिए यह काफी ट्रोल हुई थी क्योंकि इस तस्वीर में बह बात नहीं थी जो किसी भी हीरोइन की तस्वीर में होनी चाहिए |
9.बिपाशा बसु
फ़िल्मी सितारों की कुछ ऐसी सेल्फी जिन्हें आपने कभी नहीं देखा होगा
वैसे तो इन्होंने कई फ़िल्म्स की हैं लेकिन आज कल यह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लुक और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं | लेकिन इस तस्वीर में तो इन्होंने कुछ अलग ही लुक दे रखी है जब लोगों ने इनकी इस तस्वीर को देखा था तो उनके होंटो पे काफी ज्यादा कमेंट किये थे |

No comments:

Post a Comment