नमस्कार दोस्तों आज कल जो भी फिल्म आती है उसके आते ही फिल्म की कमाई की चर्चा शुरू हो जाती है | देखा जाए तो पहले बॉलीवुड की फ़िल्म्स सिर्फ भारत में ही अच्छा करती थी लेकिन अब समय बदल रहा है यह फ़िल्म्स सिर्फ भारत में ही अच्छा नहीं करती बल्कि दूसरे देशों में भी काफी अच्छा कर रही हैं | जिस की वजह से आज भारतीय फिल्मों की कमाई पहले से काफी ज्यादा बढ़ गयी है | अगर हम सिर्फ भारत की ही बात करें तो अब तक दंगल और बाहुबली 2 भारत की सब से ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में हैं | जहाँ दंगल ने 2200 करोड़ रुपये की कमाई की है तो दूसरी तरफ बाहुबली 2 ने 1400 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है |
 |
यह हैं दुनिया की सब से ज्यादा कमाई करने वाली 3 फ़िल्में, आमिर की दंगल भी कुछ नहीं इनके आगे |
हालाँकि भारत में तो यह सब से ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में हैं लेकिन अगर विश्व स्तर पैर देखा जाए तो यह फ़िल्में कमाई के आंकड़े में बहुत पीछे हैं | जी हाँ दुनिया में ऐसी भी फ़िल्में बनी हैं जिनकी कमाई को देख कर आप को लगेगा की दंगल और बाहुबली कुछ भी नहीं है लेकिन यह सच है | इसी लिए आज हम आप को दुनिया की 3 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं |
1.स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस
 |
यह हैं दुनिया की सब से ज्यादा कमाई करने वाली 3 फ़िल्में, आमिर की दंगल भी कुछ नहीं इनके आगे |
जी हाँ जब भी सब से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात आती है तो यह फिल्म तीसरे पायदान पर आती है | यह फिल्म साल 2015 में आई थी और इस फिल्म को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया गया | इस फिल्म ने 2,068,223,624 डॉलर की कमाई की है | इस फिल्म ने जुरासिक वर्ल्ड को पीछे छोड़ कर यह जगह हासिल की |
2.टाइटैनिक
 |
यह हैं दुनिया की सब से ज्यादा कमाई करने वाली 3 फ़िल्में, आमिर की दंगल भी कुछ नहीं इनके आगे |
यह फिल्म साल 2015 में आई थी और जब यह फिल्म आई तो इसने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था | इस फिल्म के बाद और भी कई इस तरह की फ़िल्म्स बनी लेकिन इस फिल्म को नहीं पछाड़ पाई | इस फिल्म ने पूरी दुनिया में बेहतरीन कमाई की थी | दरअसल इस फिल्म को सच्ची घटना पे बनाया गया था | इस फिल्म की कहानी टाइटैनिक जहाज़ के डूबने पर आधारित थी | यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और इसने 2,187,463,944 डॉलर की कमाई की जिसके बारे में उस समय कोई सोच भी नहीं सकता था | आज भी कई फ़िल्में आती हैं लेकिन इसे पीछे छोड़ पाना किसी ले लिए आसान नहीं है |
3.अवतार
 |
यह हैं दुनिया की सब से ज्यादा कमाई करने वाली 3 फ़िल्में, आमिर की दंगल भी कुछ नहीं इनके आगे |
यह फिल्म साल 2009 में आई थी इस अमेरिकी एपिक फिल्म को दुनिया भर में पसंद किया गया | दरअसल इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई और इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड भी तोड़ दिए | दरअसल टाइटैनिक के बाद यही एक ऐसी फिल्म थी जिसने इतनी ज्यादा कमाई की हो | अगर कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने 2,787,965,087 डॉलर की कमाई की जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है | आज इस फिल्म को रिलीज़ हुए 9 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन आज तक कोई ऐसी फिल्म नहीं आई जो इसके इस रिकॉर्ड को तोड़ सके | जी हाँ अगर इस फिल्म को भारतीय रुपयों में बदला जाए तो 20000 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई है | उस हिसाब से देखा जाए तो दंगल की कमाई इस फिल्म की सिर्फ 10 प्रतिशत हुई |
No comments:
Post a Comment